Kaun Banega Crorepati 12: क्या IPS Officer Mohita Sharma जीत पाएंगी 7 करोड़, ये है उनका फैमली बैकग्राउंड
कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें दिखाया गया है कि आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा से अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का सवाल पूछ रहे हैं.
![Kaun Banega Crorepati 12: क्या IPS Officer Mohita Sharma जीत पाएंगी 7 करोड़, ये है उनका फैमली बैकग्राउंड Kaun Banega Crorepati 12: Will Mohita Sharma IPS Officer be able to win Rs 7 Crore, this is the spread bag of Mohita Sharma Kaun Banega Crorepati 12: क्या IPS Officer Mohita Sharma जीत पाएंगी 7 करोड़, ये है उनका फैमली बैकग्राउंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/04150109/Amitabh-Bahchchan-KBC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 12 में हिमाचल प्रदेश की मोहिता शर्मा इस सीजन की दूसरी करोड़पति विजेता बनी हैं. आपको बता दें कि मोहिता शर्मा एक आईपीएस अधिकारी हैं और वो जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा का जन्म हिमाचल के कांगड़ा में हुआ है. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है.
View this post on Instagram
उनके पिता दिल्ली के मारुति के कंपनी में काम करते थे. वही मोहिता की मां एक अच्छी गृहणी है. मोहिता ने यूपीएससी की तैयारी की, जिसके बाद वो 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी चुनी गईं. आजकल वो जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. मोहिता की शादी जम्मू-कश्मीर के फॉरेस्ट सर्विस के अफसर रूशल गर्ग से हुई है.
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें, केबीसी के 12वें में सीजन में वो दूसरी करोड़पति विजेता हैं. हाल ही में सोनी टीवी ने एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें मोहिता शर्मा से अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ये पता नहीं चल पाया है कि मोहिता 7 करोड़ रुपये जीत पाती हैं या नहीं. वहीं पिछले हफ्ते नाजिया नसीम इस सीजन की पहली करोड़पति बनी थीं.
View this post on Instagram
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मोहिता के 1 करोड़ रुपए जीतने पर उनकी जमकर तारीफ की. बिग बी के ट्विटर पर 44.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अमिताभ बच्चन अपने अकाउंट से महज 1796 लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा भी शामिल हैं. जबकि मोहिता के महज 1718 फॉलोवर्स ही हैं. आज के आने वाले एपिसोड में देखने वाली बात ये है कि क्या मोहिता शर्मा 7 करोड़ के सवाल पर जवाब देने के लिए तैयार होंगी या नहीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)