Kaun Banega Crorepati 13 Show: अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति 13 के एपिसोड में मुंबई के एक कंटेस्टेंट चिराग मंडोट का स्वागत किया. चिराग द्वारा खुलासा किए जाने के बाद कि वो अमेरिका में काम कर रहे थे. अमिताभ बच्चन तब सदमे की स्थिति में आ गए जब कंटेस्टेंट ने ये बताया कि उन्हें घर अमेरिका से वापस बुलाया गया था क्योंकि उनके छोटे भाई की हत्या हो गई थी. एपिसोड के दौरान जब वीडियो इंट्रोडक्शन चलाया गया तो चिराग ने कहा कि उनके छोटे भाई ने मुंबई में अपना कोचिंग सेंटर शुरू किया तब उनकी भाई महज 21 साल के थे.






चिराग के अमेरिका में रहने के दौरान उन्होंने उनके माता-पिता की देखभाल करने का वादा किया था. हालांकि साल 2019 में उनकी हत्या के बाद उन्हें घर वापस भागना पड़ा था. कंटेस्टेंट को उनके भाई की हत्या के बारे में कुछ खास नहीं पता चला कि किसने उन्हें मारा और ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि जो कुछ भी हुआ वो अतीत में है और अब वो चाहते हैं कि उनके भाई के कोचिंग सेंटर को चालू रखा जाए, साथ ही उनके नाम पर एक फाउंडेशन भी शुरू करना चाहते है.


चिराग की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन चौंक गए. बिग बी ने कहा, ‘मुझे ये पूछने में दुख होता है लेकिन क्या अपराधी कभी पकड़ा गया? चिराग ने जवाब दिया, ‘हां साहब पुलिस ने उस शख्स को मौके पर ही पकड़ लिया. बस इतना ही सर. हम बस जल्द इंसाफ चाहते हैं. लेकिन वो सब बीती बात है. इसके बारे में बात करने या सोचने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि मेरे भाई को वापस नहीं लाया जा सकता. अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों को हमेशा ही पसंद आता है. इस शो में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उनमें खास दिलचस्पी देखने को मिलती है.


Kaun Banega Crorepati 13 Show: Riteish Deshmukh ने Amitabh Bachchan के फेमस डायलॉग को अपनी पत्नी Genelia के लिए किए रिक्रिएट


KBC 13: केबीसी में महाराज रणजीत सिंह से जुड़े 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए हंशु रविदास, क्या आप जानते हैं सही जवाब?