KBC 13: Ayushmann Khurrana ने अपनी आवाज और Amitabh Bachchan के गानों की Perfect Mixing की, सेट पर छाया प्यार का रंग
Ayushmann Khurrana In KBC: केबीसी के फिनाले वीक में अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन का रोमांटिक गाना गाया, जिसे सुनकर बिग बी भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके.
![KBC 13: Ayushmann Khurrana ने अपनी आवाज और Amitabh Bachchan के गानों की Perfect Mixing की, सेट पर छाया प्यार का रंग Kaun Banega crorepati 13, Ayushmann Khurrana Perfectly Mixed his voice with Amitabh Bachchan's Songs KBC 13: Ayushmann Khurrana ने अपनी आवाज और Amitabh Bachchan के गानों की Perfect Mixing की, सेट पर छाया प्यार का रंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/983a1fc643f67f84c657d987b10f3d5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 का ये फिनाले वीक चल रहा है, मेकर्स ने इस हफ्ते को हंसी और ठहाकों के मसाले से भरने का पूरा इंतजाम किया है, जिसमें हर रोज बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी बड़ी हस्तियां हॉट सीट पर दिखाई देंगी. इसी कड़ी में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)अपनी मखमली आवाज से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गानों की परफेक्ट मिक्सिंग करते नजर आएंगे, जिसके बाद केबीसी के पूरे मंच पर प्यार का रंग छा जाएगा.
आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर और फिल्म डायरेक्टर गुट्टू कपूर के साथ अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करें आशिकी' का प्रमोशन करने केबीसी के सेट पर पहुंचे हैं. इस दौरान अमिताभ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि आप बहुत सुंदर गायक हैं, आप गाने बनाते हैं भी हैं उन्हें लिखते भी हैं तो आप एक गाना गा दें. इसके बाद तो आयुष्मान ने ऐसा गाना गाया जिसकी उम्मीद भी शायद अमिताभ बच्चन ने नहीं की होगी. आयुष्मान ने बिग बी डेडीकेट करते हुए उन्ही की सुपरहिट फिल्म 'याराना' का गीत "तू जो कहे जीवन भर तेरे लिए मैं गाऊं'. इस गाने से केबीसी का पूरा मंच प्यार के रंग से भर गया. केबीसी के गुलाबी सेट में अमिताभ भी खुद को एक्सप्रेस करने से नहीं रोक सके और उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाई.
इससे पहले भी फिनाले वीक का एक प्रोमो भी नजर आया था, जिसमें अमिताभ आयुष्मान के साथ अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो का एक सीन भी रिक्रिएट करेंगे. कुल मिलाकर ये वीक काफी धमाकेदार रहने वाली हैं. इनके अलावा इस हफ्ते सिंगर नेहा कक्कड़, बादशाह, वाणी कपूर, मनीष पॉल, दिशा परमार समेत टीवी की बहुए भी नजर आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)