Kaun Banega Crorepati 13: शो में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछ लिया जया बच्चन के बारे में ये सवाल, Amitabh Bachchan ने कहा आप शो छोड़ दें
Amitabh Bachchan Show: केबीसी 13 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन के बारे में एक कंटेस्टेंट के अजीबोगरीब सवाल पर करारा जवाब दिया.
![Kaun Banega Crorepati 13: शो में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछ लिया जया बच्चन के बारे में ये सवाल, Amitabh Bachchan ने कहा आप शो छोड़ दें Kaun Banega Crorepati 13 Did You Know Amitabh Bachchan Asked A Contestant To Leave The Show After He Quizzed Him About Jaya Bachchan Kaun Banega Crorepati 13: शो में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछ लिया जया बच्चन के बारे में ये सवाल, Amitabh Bachchan ने कहा आप शो छोड़ दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/fabac367aebb4a86ef1bd7443ec71efb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Asked A Contestant To Leave The Show: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें बच्चों और युवा कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर इस शो को खेलते दिखाई देते हैं. बुधवार के एपिसोड में आराध्या गुप्ता नाम की कंटेस्टेंट ने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Show) के साथ साझा किया कि वो टेलीविजन पत्रकार बनना चाहती है. बातों ही बातों में कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) से एक रिक्वेस्ट की वो उनका इंटरव्यू लेना चाहती है क्या वो कर सकती हैं. कंटेस्टेंट की बात को स्वीकार करते हुए बिग बी उनकी इच्छा पूरी करते हैं. आराध्या बिग बी से उनके काम से जुड़े सवाल पूछती हैं.
View this post on Instagram
जब उन्होंने होस्ट से उनकी पत्नी जया बच्चन के बारे में सवाल किया तो बिग बी ने आराध्या को वहां से जाने को कहा. उन्होंने सवाल में पूछा कि, ‘आपकी आवाज एलेक्सा के लिए रिकॉर्ड की गई है, तो आपके घर पर जब जया आंटी कहती हैं 'एलेक्सा स्विच ऑन द एसी', तो एलेक्सा क्या जवाब देती है या आप 'हां, मैम' कहते हैं?’ इस सवाल को सुनकर बिग बी शॉक्ड रह जाते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, सबसे पहले तो एलेक्सा घर के एसी से कनेक्टेड नहीं है. हम इसे मैन्युअल रूप से यूज करते हैं इसलिए घर पर ऐसा कुछ होने की संभावना असंभव है. इसके बाद वो कहते हैं ‘टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाहता. आपके कृप्या मेरा घर छोड दे.’
अमिताभ बच्चन का टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति 13 टीवी पर धमाल मचा रहा है. हर हफ्ते इस शो को खूब टीआरपी मिल रही है. इस बार 15 नवंबर से केबीसी में स्टूडेंट स्पेशल वीक मनाया जा रहा है जिसमें 8 साल से 15 साल तक की उम्र के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को लखनऊ के मानस गायकवाड़ रोल ओवर कंटेस्टेट के तौर पर हॉट सीट पर बैठे. मानस ने अपनी समझबूझ का इस्तेमाल करते हुए अच्छा खेल दिखाया और 50 लाख प्वाइंट जीत लिए लेकिन मानस 1 करोड़ प्वाइंट का जवाब नहीं दे सके.
Ziddi Dil Mane Na में कोयल के पति बनने वाले Karan Veer Mehra को है 'लक फैक्टर' का इंतजार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)