KBC 13 First Episode: ISRO से पढ़ाई का ऑफर छोड़ चुके ज्ञान राज बने पहले कंटेस्टेंट, जीते इतने लाख रुपए
'केबीसी 13' के पहले एपिसोड पहले कंटेस्टेंट ज्ञान राज बने. वह अपने साथ 3 लाख 20 हजार रुपए जीत कर गए. उनका कहना है कि उन्हें इसरो में पढ़ने का मौका मिला था, लेकिन मां के ब्रेन हेमरेज की वजह से नहीं गए.
Kaun Banega Crorepati 13: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़े उत्साह के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत की. प्रीमियर एपिसोड में वह हॉट-सीट पर बैठनने वाले 10 कंटेस्टेंट्स का परिचय देता है. बिग बी ने नए सीजन में आए बदलावों के बारे में बताया. पहला बदलाव है - फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट. चार विकल्पों के साथ तीन प्रश्न पूछे जाएंगे और कंटेस्टेंट्स को केवल सही उत्तर चुनना होगा.
शो के पहले कंटेस्टेंट ज्ञान राज इस सीजन के पहले ऐसे शख्स बने, जो हॉट सीट पर बैठे. ज्ञान राज झारखंड के एक गांव से हैं और वह बच्चों को रोबोटिक्स सिखाते हैं. उनके साथ उनकी बहन और मां भी थीं. पहला सवाल स्क्रीन पर आता है, जहां ज्ञान को '3 इडियट्स' का एक डायलॉग पूरा करने के लिए कहा जाता है. वह इसका सही उत्तर देते हैं.
वह 10 हजार रुपये के लिए एक ऑडियो प्रश्न के लिए पहली लाइफ लाइन का उपयोग करते हैं. 'नैनो में सपना' गाना बजाया जाता है और गायक का नाम पूछा जाता है. वह ऑडियंस पोल का उपयोग करते है और परिणाम से संतुष्ट नहीं है. वह दूसरी लाइफ लाइन- प्रश्न बदलें, का उपयोग करते है. विकल्प थे: ए. अमित कुमार, बी, उदित नारायण, सी. कुमार शानू और डी. बप्पी लाहिड़ी।
वहीं, बिग बी उस वक्त शरमा जाते हैं, जब 'आस्क द एक्सपर्ट' के दौरान ऋचा अनिरुद्ध कहती हैं कि वह इस शो से 10 साल से सिर्फ इसलिए जुड़ी हैं कि वह उनसे मिल और बात कर सके. इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'मैं मेकर्स से कहूंगा कि मुझे अपना चेहरा छिपाने के लिए जगह दें. मुझे अजीब लगता है जब आप सब मेरे लिए गुणगान गाते हो."
इसरो में पढ़ता है उनका स्टूडेंट
इस बीच बिग बी ने ज्ञानराज के काम की तारीफ की. ज्ञान राज कहते हैं कि वह उन बच्चों सिखाते हैं, जिन्होंने कभी अपने गांव से बाहर कदम नहीं रखा है, लेकिन वे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और पुरस्कार भी जीतते हैं. उन्होंने केवल बच्चों को पढ़ाने के लिए कई नौकरी के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है. उन्होंने गर्व से खुलासा किया कि उनका एक छात्र इसरो में आ गया.
मां को हुआ ब्रेन हेमरेज
ज्ञान राज को खुद स्कूल पास करने के बाद इसरो से पढ़ने का मौका मिला था लेकिन उसी समय उनकी मां को ब्रेन हैमरेज हो गया था. उन्होंने उस समय अपनी मां के साथ रहने का फैसला किया. दर्शकों में मौजूद उनकी मां कहती हैं, ''मैंने हमेशा उसे कड़ी मेहनत करने और नतीजों का इंतजार नहीं करने को कहा था. इंतजार करने वालों के साथ अच्छी चीजें होती हैं."
जीते इतने रुपए
ज्ञान अपने साथ 3 लाख 20 हजार रुपए जीत कर ले जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan पर Priyanka Chopra ने पहनी थी White Color की Dress, क्या आपको पता है उसकी कीमत?
Bigg Boss OTT: मौके के लिए प्रतीक सहजपाल ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, निराश हुई भोजपुरी एक्ट्रेस