टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति अपने नए अंदाज में सामने आ रहा है. इसके लिए कंटेस्टेंट की खोज भी शुरू हो गई है. महानायक अमिताभ बच्चन ने शो के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. इसका वीडियो शेयर किया गया है. इसमें अमिताभ बच्चन ने लोगों को एक सवाल दिया है. जो भी इस सवाल का सही जवाब, सही समय पर देगा उसका रजिस्ट्रेशन होगा. 


वीडियो की शुरुआत कौन बनेगा करोड़पति के म्यूजिक के साथ होता है और इसके बाद लोगों को एक सवाल दिया जाता है. ये सवाल है-  'किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?' शो के नियम के अनुसार इसके चार ऑप्शन होते हैं A. शहीद भगत सिंह B. नेताजी सुभाष चंद्र बोस C. चंद्रशेखर आजाद D. मंगल पांडे.






अमिताभ बच्चन दर्शकों से इसके लिए जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहते हैं. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. अब ऐसे में जो भी लोग इस शो के लिए रजिस्टर करवाना चाहते हैं उन्हें आज शाम 9 बजे से पहले अपना जवाब दाखिल करना होगा. सही जवाब देने वालों में से जो जल्दी और सही जवाब देगा उसका चयन किया जाएगा.


अमिताभ बच्चन का ये शो सदाबहार शो है. हर साल इसे लाखों लोगों का प्यार मिलता है और देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं. इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. हालांकि कोरोना वायरस के चलते शो की शूटिंग पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे, लेकिन पिछले साल इस शो की शूटिंग के दौरान पूरी सावधानी का ध्यान रखा गया था.


ये भी पढ़ें-


Pooja Bedi: एक कॉन्डम के ऐड में बोल्ड लुक देकर तहलका माचा दिया था पूजा बेदी ने, लग गया था बैन


Rajinikanth house: सपनों के महल से कम नहीं है सुपरस्टार रजनीकांत का बंगला, सामने आईं तस्वीरें