Pankaj Tripathi talk about his Love Letter in  Kaun Banega Crorepati 13: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) माटी से जुड़े कलाकार हैं जिनकी सादगी उनके चेहरे पर, बातों में और उनके रहन सहन में भी नजर आती है. भले ही पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज मुंबई की चकाचौंध का हिस्सा हों लेकिन गांव की ज़ड़ों को उन्होंने आज भी नहीं छोड़ा है. पंकज त्रिपाठी की यही बात सभी को खूब भाती है. इस हफ्ते पंकज त्रिपाठी स्कैम 1992 (Scam 1992) फेम प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) के साथ कौन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आएंगे. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें वो अपने पहले प्रेम पत्र के बारे में बता रहे हैं. 


जब लव लेटर में लिखी ऐसी बात
पंकज त्रिपाठी इस वीडियो में बता रहे हैं कि उन्होने प्रेम पत्र लिखा तो था. जिसके पहले हिस्से में उन्होंने अपना हाल चाल बताया और घरवालों के बारे में पूछा. वहीं लेटर के अंत में उन्होने कुछ ऐसा लिखा जिसे जानकर अमिताभ बच्चन की भी हंसी छूट गई. लव लेटर जब खत्म हुई तो लिखा – बड़े को प्रणाम छोटों को प्यार. कौन बनेगा करोड़पति 13 का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 





इससे पहले प्रतीक गांधी का एक वीडियो सामने आया था जिसमे प्रतीक अपनी सुपरहिट फिल्म स्कैम 1992 का डायलॉग बोलते दिख रहे थे जिसमें उनका साथ दिया था अमिताभ बच्चन ने.  






आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और पंकज त्रिपाठी दोनों ही सिनेमा के धुरंधर हैं. पंकज त्रिपाठी ने काफी समय पहले ही अपने करियर का आगाज कर दिया था लेकिन उन्हें असल पहचान मिली फुकरे से जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. इसके बाद पंकज त्रिपाठी रुके नहीं. एक के बाद एक धांसू किरदार निभाकर पंकज त्रिपाठी ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. वहीं बात करें प्रतीक गांधी की तो प्रतीक गांधी गुजराती सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं जो अब बॉलीवुड में खूब धूम मचा रहे हैं.   


ये भी पढे़ंः साड़ी पहन, ज़मीन पर बैठ Jitendra संग Malaila Arora ने ऐसा किया डांस, उड़ गए Terence Lewis और गीता मां के भी होश