Kaun Banega Crorepati 13: Pratik Gandhi ने वेब सीरीज Scam 1992 के लिए बढ़ाया था 18 किलो वजन
Kaun Banega Crorepati 13 Shaandaar Shukravaar: शो में अमिताभ बच्चन 'स्कैम 1992' सीरीज के एक्टर प्रतीक गांधी से उनकी भूमिका के बारे में पूछते हुए दिखाई देंगे.
Pratik Gandhi and Pankaj Tripathi on Kaun Banega Crorepati 13: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति 13 इस हफ्ते के शानदार शुक्रावर एपिसोड में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripthi) दिखाई देंगे. इस शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के साथ ये दोनों एक्टर खेल खेलते हुए दिखाई देंगे. साथ ही अपने से जुड़े कई किस्से शेयर करते दिखाई देंगे. शो में अमिताभ बच्चन 'स्कैम 1992' सीरीज के एक्टर प्रतीक गांधी से उनकी भूमिका के बारे में पूछेंगे. अपनी भूमिका के बारे में प्रतीक गांधी ने कई सारी बाते बताईं. साथ ही इस हफ्ते दर्शकों को खूब मसाला देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
प्रतीक ने शो के दौरान बताया, ‘सर जब इस सीरीज के लिए किरदार की तैयारी की बात आई तो सबसे बड़ी बात ये थी कि मुझे बहुत इस वेब सीरीज के लिए बहुत ज्यादा वजन बढ़ाना पड़ा. सबसे पहले मुझे 18 किलो वजन बढ़ाने के लिए कहा. ये मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. बिग बी द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या इस भूमिका की तैयारी के लिए बहुत समय लगा? प्रतीक गांधी ने कहा, ‘हां सर मैंने करीब 90 दिनों तक शूटिंग की थी. तैयारी में डेढ़ साल लग गए थे क्योंकि ये बहुत लंबी सीरीज थी. इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड है.
एक्टर प्रतीक गांधी की बात करें तो वो गुजराती सिनेमा के जाने माने स्टार हैं. और पिछले 15 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं. गुजरात में खूब चमकने के बाद बॉलीवुड में उनकी किस्मत खुली स्कैम 1992 वेब सीरीज से. जो पिछले साल रिलीज हुई. इस सीरीज को इतना पसंद किया गया कि प्रतीक रातों रात छा गए और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. इस एक सीरीज के दम पर प्रतीक गांधी को इस साल कई अवॉर्ड भी मिले. वहीं बात करें पंकज त्रिपाठी की तो पंकज त्रिपाठी ने एक्टिंग में काफ़ी समय दिया है. इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर में अभिनय से कामयाबी के नए झंडे गाड़ दिए.