Kaun Banega Crorepati 13 Promo: गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. असल में इस प्रोमो में एक बेहद मजेदार कंटेस्टेंट साहिल अहिरवाल (Sahil Ahirwal) हॉट सीट पर नजर आए हैं. साहिल एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के बेहद बड़े फैन हैं. हॉट सीट पर बैठे साहिल ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से तापसी को लेकर ढ़ेरों सवाल पूछ डाले हैं. प्रोमो में साहिल द्वारा तापसी को लेकर बिग बी से पूछे गए सवाल और उन पर अमिताभ का रिएक्शन देखने लायक था. साहिल अमिताभ से एक जगह पूछते हैं कि तापसी को खाने में क्या पसंद है?
हॉट सीट पर बैठे साहिल अमिताभ से पूछते हैं, ‘सर आप तो अंदर की बात जानते होंगे क्योंकि सर उन्होंने तो आपके साथ काम किया है मूवीज में.. सर उनको खाने में वैसे क्या पसंद है?’ इस सवाल के जवाब में अमिताभ कहते हैं, ‘ये नहीं पता कि उन्हें क्या पसंद है लेकिन ये जरूर पता है कि उन्हें खाना बेहद पसंद है.’ अमिताभ के इस जवाब पर साहिल एक बार फिर पूछते हैं, ‘किस टाइप का?’ जिस पर अमिताभ कहते हैं, ‘ऐ भाई साहब हॉट सीट ई नहीं ऊ है.’ साहिल यहां भी नहीं रुकते और एक सवाल और अमिताभ से पूछते हैं, ‘पिंक में आपने तापसी मैम को बचाया है तो बदला में फंसा क्यों दिया?’ इसके जवाब में अमिताभ कहते हैं, ‘अद्भुत हैं भाई साहब आप!’.
इस बीच एक्ट्रेस तापसी ने इस प्रोमो को देखने के बाद साहिल के लिए लिखा है, ‘साहिल मुझे छोले भटूरे सबसे ज्यादा पसंद हैं. कभी मिलोगे तो साथ जरूर खाएंगे, फिलहाल 7 करोड़ तक पहुंचने के लिए बहुत मुबारकबाद.’ आपको बता दें कि साहिल कौन बनेगा करोड़पति 13 में 7 करोड़ रुपये के लिए खेलने वाले हैं.