Kaun Banega Crorepati 13 Guest: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख लगभग हर सीजन में क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ चुके हैं. रितेश देशमुख और जेनेलिया बॉलीवुड के प्यारे कपल में से एक है. दोनों ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के स्पेशल एपिसोड 'शानदार शुक्रवार' के लिए हॉट सीट पर कब्जा किया. रितेश देशमुख और जेनेलिया ने अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेली. साथ ही तीनों खूब मस्ती मजाक करते हुए भी दिखाई दिए. लेकिन दोनों ने एक सवाल के लिए लाइफलाइन यूज की. 25,00,000 रुपये के सवाल के लिए जेनेलिया और रितेश ने 50-50 लाइफलाइन और आस्क द एक्सपर्ट एडवाइस लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था.






अमिताभ बच्चन ने जेनेलिया और रितेश से ये सवाल किया था कि सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट किसका है? ऑप्शन थे, A- नासा, B- क्रिस्टियानो रोनाल्डो, C- एरियाना ग्रांडे, D- इंस्टाग्राम. इस सवाल पर ये कपल क्रिस्टियानो और इंस्टाग्राम के बीच काफी कन्फ्यूज था. उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन यूज करना का फैसला किया.


जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख उस समय हैरान रह गए, जब उनके बेटे रियान और राहिल स्क्रीन पर दिखाई दिए और उन्होंने अपने माता-पिता के बारे में बहुत कुछ बताया. दोनों बच्चे अपनी मां को ‘वी लव यू, आई.’ कहते दिखाई दिए. उन्हें देखकर जेनेलिया की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने केबीसी को इस खास सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया. दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 3 फरवरी 2012 को शादी के बंधन में बंध गए थे.


दर्शकों ने रितेश देशमुख को अभिनय करते और अपने बेटों के लिए एक बिंदास पिता और पति बनते देखा है. उन्होंने कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस जैसी कई फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को निभाया है. लेकिन, कम ही लोग जानते थे कि वो एक आर्किटेक्ट भी हैं. शो में आर्किटेक्चर से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब रितेश ने तुरंत दिया. रितेश ने साझा किया कि उन्होंने आर्किटेक्चर में 5 साल का कोर्स किया है. इससे हैरान होकर बिग बी ने उन्हें 'परफेक्शनिस्ट' कहा.


KBC 13: Amitabh Bachchan ने Ritesh Deshmukh को बताया कौन सी डेट नहीं भूलनी चाहिए जीवन में


Kaun Banega Crorepati 13 Show: Riteish Deshmukh ने Amitabh Bachchan के फेमस डायलॉग को अपनी पत्नी Genelia के लिए किए रिक्रिएट