KBC 13: Taapsee Pannu के जबरा फैन हैं 1 करोड़ जीतने वाले Sahil Ahirwar, उनके साथ छोले भटूरे खाने का है इंतज़ार
साहिल अहिरवार (Sahil Ahirwar) ने कहा है कि, ‘तापसी मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं, मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने मुझे केबीसी में देखा.'
![KBC 13: Taapsee Pannu के जबरा फैन हैं 1 करोड़ जीतने वाले Sahil Ahirwar, उनके साथ छोले भटूरे खाने का है इंतज़ार Kaun Banega Crorepati 13: Sahil Ahirwar has revealed that he is waiting for Taapsee Pannu to call him KBC 13: Taapsee Pannu के जबरा फैन हैं 1 करोड़ जीतने वाले Sahil Ahirwar, उनके साथ छोले भटूरे खाने का है इंतज़ार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/3158e276b8f0facba875079d0103d1fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13) के दूसरे करोड़पति साहिल अहिरवार (Sahil Ahirwar) सुर्ख़ियों में हैं. असल में शो के दौरान पता चला था कि साहिल एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के फैन हैं. तापसी के प्रति साहिल की दीवानगी कुछ ऐसी थी कि उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ही एक्ट्रेस को लेकर ढेर सारे सवाल कर लिए थे. साहिल ने बिग बी से पूछा था कि, ‘आप तो तापसी पन्नू के साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं और अंदर की बात जानते हैं उन्हें खाने में क्या पसंद है ? इस सवाल के जवाब में अमिताभ ने कहा था, ‘देखिए भाई साब हमें ये तो नहीं पता कि उन्हें खाने में क्या पसंद है लेकिन ये ज़रूर पता है कि उन्हें खाना बेहद पसंद है’.
Sahil ne hotseat par aakar AB sir se kiye aise sawaal, jinhe sunkar lot-pot ho gaye saare darshak! Miss mat kijiyega iss funny moment ko #KaunBanegaCrorepati mein, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#SawaalJoBhiHoJawaabAapHiHo @SrBachchan pic.twitter.com/muNHyqFgLX
— sonytv (@SonyTV) October 20, 2021
आपको बता दें कि केबीसी 13 में 1 करोड़ की रकम जीत चुके साहिल को तापसी पन्नू ने ट्वीट करके बताया था कि उन्हें खाने में छोले भटूरे पसंद हैं. तापसी ने यह भी कहा था कि कभी मौक़ा मिला तो ज़रूर साथ में खाएंगे. अब तापसी के इस ट्वीट के जवाब में साहिल अहिरवार का रिएक्शन आया है. साहिल ने कहा है कि, ‘तापसी मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं, मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने मुझे केबीसी में देखा. मैं बस उनके एक कॉल का इंतज़ार कर रहा हूं ताकि साथ में छोले भटूरे खा सकूं. वे बेहद अच्छी हैं. मैने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया है और भविष्य में मैं उसे फ्रेम करवाऊंगा’.
बताते चलें कि शो के दौरान भी साहिल ने तापसी पन्नू को लेकर बिग बी से कई अन्य सवाल किए थे जैसे उन्होंने अमिताभ से ये तक पूछ लिया था आपने फिल्म ‘पिंक’ में तापसी को बचाया था लेकिन ‘बदला’ में उन्हें फंसा दिया, ऐसा क्यों ?साहिल की इन बातों पर अमिताभ का रिएक्शन देखने लायक था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)