KBC 14 Registration question 8 : टीवी के सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (KBC 14 Registration)  के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. अगर आप भी 'केबीसी' की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठना चाहते हैं तो बिल्कुल देरी ना करें और झट से बिग बी द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब देकर 'केबीसी' के मंच तक पहुंच जाएं. 


शो के होस्ट अमिताभ बच्चन रोज़ अपने दर्शकों से अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं जिनका जवाब देकर आप केबीसी 14 में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. आज अमिताभ बच्चन ने 8वां सवाल पूछा है जो कि एक देशभक्ति गीत से जुड़ा है. हम आपको बताते हैं क्या वो सवाल..


सवाल : लता मंगेशकर ने किस देशभक्ति गीत को पहली बार 1963 में लाइव गाया था, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि उस सुनकर पंडित जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे'?
ऑप्शन :
A. ऐ मेरे वतन के लोगों।
B. ऐसा देश है मेरा
C. ऐ मेरे प्यारे वतन
D. मेरे देश की धरती.






कैसे दें जवाब :
अपना जवाब आप सोनी लिव एप के ज़रिए दे सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन में सोनी लिव एप डाउनलोड करें या पहले से मौजूद है तो अपडेट करें. अगर आप सोनी लिव के जरिए जवाब नहीं देना चाहते तो आप मैसेज के ज़रिए भी जवाब दे सकते हैं, 509093 इस नंबर पर. जवाब देने के लिए अपने मेबाइल फोन पर टाइप करें  KBC और साथ में अपना सही जवाब A,B,C या D और अपनी उम्र और जेंडर लिखकर भेज दें. 'कौन बनेगा करोड़पति 14' शो में शामिल होने के लिए आपको इस सवाल का जवाब आज रात 9 बजे से पहले भेजना होगा.

Alia Ranbir Wedding: अपनी शादी में रणबीर कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को किया कॉपी, ये है सबूत!