अगर आप सालों से अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हिस्सा बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन अब तक वहां नहीं पहुंच पाए हैं तो अब आप अपने इस सपने को सच कर सकते हैं. अमिताभ बच्चन ने एक बार आपको करोड़पति बनने का मौका दिया है लेकिन उससे पहले आपको कुछ पड़ाव पार करने होंगे. शो तक पहुंचने का सबसा पहला पड़ाव है रजिस्ट्रेशन. 'केबीसी 14' का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो हा है तो अगर आप शो में रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो ये स्टैप्स फॉलो करें.


इन स्टैप्स को फॉलो करें..
* केबीसी 14 में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में  सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा और उसमें अपने बारे में कुछ जानकारी भरनी होगी.


*सबसे पहले आप अपनी पसंदीदा भाषा चुनें जिसमें आप जवाब देना चाहते हैं


*इसके बाद आपको अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, आप किस राज्य में रहते हैं और क्या आप ग्रेजुएट हैं ये बताना होगा.


*इस बार आपको अपने कार्यक्षेत्र के बारे में भी बताना होगा  यानी आप किस फिल्ड में काम करते हैं. इसके लिए आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स होंगे जिन्हें ध्यान से पढ़ें और फिर उस पर क्लिक करें.


*अगर  आप कार्यक्षेत्र इन ऑप्शन्स में नहीं है  तो अथवा ऑप्शन पर क्लिक करें. 


*इन सारे सवालों का जवाब बहुत ध्यान से दें क्योंकि हॉट सीट तक पहुंचने के लिए ये आपकी पहली सीढ़ी होगी. ध्यान रहे कि आप अपना मोबाइल नंबर सही डालें ताकी अगर केबीसी की टीम आपसे संपर्क करना चाहे तो वो आसानी से संपर्क कर सके.


आपको बता दें कि बिग बी आज रात (शनिवार) 9 बजे एक सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब आप कल  यानी 10 अप्रैल रात 9 बजे तक दे सकते हैं.  जिनका जवाब सही होगा उन्हें अगले राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा.






सड़क पर चाय बेच रहा कपिल के शो का हिस्सा रह चुका ये स्टार, सामने आया वीडियो