Kaun Banega Crorepati 15: 9 साल के बच्चे ने KBC 13 के मंच पर Amitabh Bachchan का उड़ाया मजाक, मेगास्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन
Kaun Banega Crorepati 15 New Promo: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13) का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में मेगास्टार एक 9 साल के बच्चे अरुणोदय शर्मा संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
![Kaun Banega Crorepati 15: 9 साल के बच्चे ने KBC 13 के मंच पर Amitabh Bachchan का उड़ाया मजाक, मेगास्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन Kaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan Says I Will Not Play After 9 year old contestant mimic him on kbc 13 set Kaun Banega Crorepati 15: 9 साल के बच्चे ने KBC 13 के मंच पर Amitabh Bachchan का उड़ाया मजाक, मेगास्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/71f69aa8162ab8644897cc80de4d1263_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Show Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में इस बार महज 9 साल का एक बच्चा नजर आने वाला है जिसका नाम अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) है. अरुणोदय इस बार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. वो बहुत ही ज्यादा बातूनी हैं, उनसे मिलकर अमिताभ बच्चन हैरान हो गए हैं. शो में अरुणोदय कुछ ऐसा कर देते हैं जिसके बाद अमिताभ बच्चन उन्हें गेम खेलने के लिए मना कर देते हैं. वैसे अमिताभ बच्चन ये बात बेहद मजाकिया अंदाज में ही कहेंगे. शो का एक नया प्रोमो सामने आया जो बहुत ही ज्यादा मजेदार है. वायरल हो रही वीडियो में अरुणोदय शर्मा मेगास्टार की मिमिक्री करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
बिग बी (Big B) के स्टाइल में अरुणोदय कहते हैं- अगर बी ऑप्शन आपने सेलेक्ट किया होता, तो गलत होते आप. आपने अगर डी किया होता तब भी आप गलत होने लेकिन अगर आप सी चूज करते तो...ये क्या कर दिया आपने मान्यवर? अमिताभ बच्चन 9 साल के बच्चे की ऐसी मिमिक्री देख बेहद हैरान हो जाते हैं और कह देते हैं - भाईसाब मैं नहीं खेल रहा हूं आपके साथ. अरुणोदय इस पर कहते हैं ऐसे नहीं बोलिए सर. मेरा सफर फास्टेस्ट फिंगर से लेकर यहां तक बर्बाद होगा. अमिताभ बच्चन इस बात को सुनकर जोर-जोर से हंसते हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर सोनी चैनल (Sony Channel) ने कैप्शन शेयर कर लिखा है कि अरुणोदय शर्मा ने की केबीसी 13 के मंच पर अमिताभ बच्चन की नकल, जिसे देख हर किसी के चेहरे पर हंसी आ गई. इस फनी मोमेंट को देखना ना भूलें. इन दिनों केबीसी में स्टूडेंट स्पेशल वीक चलने वाला है जिसमें अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब अरुणोदय शर्मा देते हुए नजर आने वाले हैं. अरुणोदय हिमाचल के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)