टेलीविजन क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द शुरू होने वाले हैं. इस शो की हॉट सीट पर बैठकर बड़ी रकम जीतने का सपना देखने वालों के लिए 9 मई रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. केबीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Sony Liv ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं.


सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का वीडियो भी सामने आया है. इसमें अमिताभ बच्चन सभी को बेहद दिलचस्प अंदाज में इस शो के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बी कह रहे हैं दुनिया में हर चीज रुक सकती हैं लेकिन सपने देखना नहीं. साथ ही वो सभी को सपने देखने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.





इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर रहकर ही शूट किया है. वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा है कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही रखे गए हैं. प्रोग्राम शुरू करने में 3 महीनों का समय लिया जाता है. उम्मीद है कि तब तक चीजें नॉर्मल हो जाएंगी. बता दें कि केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू.