KBC 12 के इस सीज़न में मिल गई तीसरी महिला करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल के जवाब पर अटकीं अनुपा दास
ये एपिसोड बुधवार को टेलीकास्ट किया गया. इस दौरान उनके खेल से अमिताभ बच्चन भी काफी इम्प्रेस नज़र आएं. वो बेहद ही शानदार खेलीं, एक करोड़ की धनराशि के लिए उनसे जो सवाल किया गया था. वो हम आपको बताते हैं.
इस बार कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati) में महिलाओं का ज्ञान उन्हें करोड़पति बना रहा है. केबीसी 12(KBC 12) को दो महिला करोड़पति मिल चुकी हैं और अब इस सीज़न की तीसरी महिला करोड़पति का नाम भी सामने आ गया है. बुधवार को सामने आए एपिसोड में अनुपा दास ने शानदार खेल खेला और एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर इस धनराशि को अपने नाम कर लिया.
बुधवार को एपिसोड हुआ टेलीकास्ट
ये एपिसोड बुधवार को टेलीकास्ट किया गया. इस दौरान उनके खेल से अमिताभ बच्चन भी काफी इम्प्रेस नज़र आएं. वो बेहद ही शानदार खेलीं, एक करोड़ की धनराशि के लिए उनसे जो सवाल किया गया था. वो था-
18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र सम्मानित किया गया था?
इस सवाल का सही जवाब मेजर शैतान सिंह था. अनुपा दास ने यही ऑप्शन चुना और सही जवाब देकर वो इस सीज़न की तीसरी करोड़पति बन गईं. कुछ समय पहले सोनी टीवी के ट्विटर अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था जिसमें अमिताभ बच्चन अनुपा दास के करोड़पति बनने का ऐलान करते हैं.
ANUPA DAS becomes the third crorepati of #KBC12! Will she answer #Sawaal7CroreKa and take the jackpot home? Find out on #KBC12 tonight at 9PM only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/StW9YZYlnD
— sonytv (@SonyTV) November 25, 2020
7 करोड़ के सवाल पर अटकीं अनुपा
इसके बाद उनसे 7 करोड़ की धनराशि के लिए सवाल पूछा गया लेकिन चूंकि वो इसके जवाब को लेकर श्योर नहीं थीं इसीलिए उन्होंने शो को क्विट कर दिया. और एक बड़ी धनराशि अपने नाम कर ली. वहीं इस राशि को जीतने के बाद अनुपा काफी खुश नज़र आईं और उन्होंने बताया कि वो अब वो इस पैसे से अपनी मां के कैंसर का इलाज कराएंगी.
मां के साथ इलाज के लिए आई हैं मुंबई
अनुपा दास की कहानी काफी दुख भरी हैं. बीते साल उनकी मां को कैंसर होने की खबर उनके परिवार को मिली थी. जिसके बाद वो इलाज के लिए छत्तीसगढ़ से मुंबई आ गई. लेकिन यहां लॉकडाऊन हो गया तब से वो अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती हैं. लेकिन अब इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद वो आसानी से अपनी मां का इलाज करा सकेंगी.