एक्सप्लोरर
Advertisement
Kaun Banega Crorepati के कंटेस्टेंट ने इस सवाल के गलत जवाब देने पर गंवाए इतने लाख रुपए
केबीसी 12 में रामकिशन काबरा अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर आए. उन्होंने शानदार गेम खेलते हुए 3 लाख 20 हजार रुपए जीते.
अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के एपिसोड का आगाज नए कंटेस्टेंट्स के साथ किया. खेल की शुरुआत अमिताभ ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से की और उसमें पूछे गए एक सवाल का सही और सबसे तेज जवाब देकर रामकिशन काबरा हॉट सीट पर पहुंचे. वहीं आज का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. आज की शुरुआत बीते कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट जय धोंडे से हुई. जय शो पर 3 लाख 20 हजार जीतकर घर गए.
वहीं शो पर आज के पहले कंटेस्टेंट की तरह ही रामकिशन ने भी 3 लाख 20 हजार ही जीते. 6 लाख 40 हजार के सवाल पर गलत जवाब देकर रामकिशन काबरा गेम से आउट हो गए. रामकिशनने बताया कि वो और उनकी पत्नी दोनों ही डॉक्टर हैं और कोरोना वायरस महामारी के बीच फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं.
आपको बता दें, कौन बनेंगे करोड़पति शो में पूछे गए सवाल...
- प्रचलित कथन के अनुसार ऐसी जगह जहां धांधली का बोलबाला हो उसके लिए इनमें से किन शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- अंधेर नगरी
- किसी भी आंतरिक चोट को ठीक करने के लिए दूध में इनमें से क्या मिलते हैं, जो कि एक लोकप्रिय घरेलू नुस्खा भी है? इस सवाल का सही जवाब दिया- हल्दी
- ये किस फिल्म सीरीज की धुन है? इस सवाल के दौरान एक ऑडियो क्लिप सुनाई दी.
इस सवाल का सही जवाब दिया- धूम
- क्रिकेट में इनमें से कौन सी फील्डिंग पोजीशन स्ट्राइक पर बल्लेबाज के सबसे नजदीक होती है?
इस सवाल पर रामकिशन अटक गए और उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- सिली पॉइंट
- यदि आप एक सहस्त्राब्दी में एक सदी, एक दशक और एक वर्ष जोड़ते हैं तो इनका योग कुल कितने वर्ष होगा?
इस सवाल का सही जवाब दिया- 1111
- इस पक्षी को पहचानिए, जिसका नाम उसकी तेज आवाज पर पड़ा है? इस सवाल में एक पक्षी की तस्वीर दिखाई गई.
इस सवाल पर रामकिशन अटक गए और उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- तीतर
- राज्य और उसकी राजधानी शहर की इनमें से कौन सी जोड़ी गलत है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- राजस्थान-जोधपुर
- इस ऑडियो क्लिप में जिस पाकिस्तानी क्रिकेटर की आवाज सुनाई दे रही है, वो किस राजनीतिक दल के संस्थापक हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़
- कोविड 19 के उपचार के लिए टेस्ट की गई दवा रेमडेसिवीर को किस कंपनी ने विकसित किया है जिसे यूएसएस में आपातकाल उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है?
इस सवाल पर रामकिशन अटक गए और उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- गिलियड साइंसेज़
वहीं लाइफ लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
देवी भागवत के अनुरास भगवान राम ने वनवास के दौरान रावण से युद्ध के आसार को भांपते हुए सीता जी को किस देवता या देवी के पास धरोहर रख दिया था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- अग्निदेव
- इस वैज्ञानिक को पहचानिए जो 2019 में फेलो ऑफ द रॉयल सोसाइटी के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला हैं?
इस सवाल का रामकिशन ने गलत जवाब दिया और गेम से आउट हो गए. इसके साथ ही रामकिशन3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर घर गए. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- गगनदीप कांग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
चुनाव 2024
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion