हर्षवर्धन नवाठे उस वक्त रातोंरात सेंसेशन बन गए जब उन्होंने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो में एक करोड़ रुपए जीते. अब बहुत जल्द केबीसी का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. हर्षवर्धन नवाठे ने एक इंटरव्यू में याद किया कि उनकी जीत के तुरंत बाद, वे आए दिन पेज 3 पर आने लगे थे और उन्होंने 'लाखों ऑटोग्राफ' दिए.
हर्षवर्धन नवाठे के सारे अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं. साल 2020 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं एक ऐसे कार्यक्रम में शामिल हो रहा था, जहां भारी भीड़ थी और मेरे दोस्त (जो उन दिनों मेरे बॉडीगार्ड भी थे) कहीं फंस गए थे और मैं कहीं और था, इसलिए जब मैं मंच से नीचे उतर रहा था. मुझे अपने दोस्त नहीं मिले और भीड़ हो गई."
हथेली पर मारा ब्लेड
हर्षवर्धन नवाठे ने आगे कहा,"हर कोई मुझे छूने और मुझसे हाथ मिलाने की कोशिश कर रहा था और बाद में मैंने अपना हाथ चिपचिपा पाया. मैंने अपना हाथ खींचा और खून बह रहा था. तो, किसी ने मेरी हथेली को ब्लेड से काट दिया था. आप उस पतले कट को जानते हैं जिसे आप महसूस नहीं करते हैं लेकिन खून बहता है. इसलिए, इस तरह की घटनाएं मेरे साथ भी हुई हैं. लेकिन ज्यादातर चीजें मेरे साथ सकारात्मक रही हैं."
बाल ठाकरे से हुई मुलाकात
उन्होंने कहा, नकारात्मक अनुभव से कुछ सकारात्मक चीजें भी हुईं, जब अगले दिन, वह दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से मिले, जिन्होंने उनके हाथ पर घाव देखा और उनसे इसके बारे में पूछा. हर्षवर्धन ने कहा, "उन्होंने बड़े सम्मान से मेरा अभिवादन किया. यह कुछ ऐसा है जो मुझे हमेशा याद रहेगा कि उस नकारात्मक घटना से भी आया था. एक बहुत ही सकारात्मक बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि आपको हमेशा नमस्ते करना चाहिए और हाथ मिलाना बंद कर देना चाहिए और जितना हो सके मैंने उसका पालन किया."
ये भी पढ़ें-
Tiger 3 Shooting: सलमान खान का दिखा अलग अवतार, सामने आई फिल्म के सेट की तस्वीरें