KBC 13: Kaun Banega Crorepati के सेट पर एक हिंदी का शब्द बोलने पर अटके Amitabh Bachchan, बोले- जबड़ा टूट जाए लेकिन समझ ना आए
Kaun Banega Crorepati: केबीसी 13 में अमिताभ बच्चन एक हिंदी के शब्द को बोलने में अटक गए.
![KBC 13: Kaun Banega Crorepati के सेट पर एक हिंदी का शब्द बोलने पर अटके Amitabh Bachchan, बोले- जबड़ा टूट जाए लेकिन समझ ना आए Kaun Banega Crorepati latest episode Amitabh Bachchan fumbles while trying to say a Hindi word said Jabda toot jaae KBC 13: Kaun Banega Crorepati के सेट पर एक हिंदी का शब्द बोलने पर अटके Amitabh Bachchan, बोले- जबड़ा टूट जाए लेकिन समझ ना आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/f9ca81316316f39b64de0e219a8f8bae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जमकर कॉमेडी देखने को मिली जब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन एक हिंदी शब्द को बोलने में अटक गए. अमिताभ बच्चन जब शब्द बोलने में अटके तो उन्होनें यह भी कहा कि सर इस शब्द का अर्थ भी कोई नहीं समझ पाएगा. सही उच्चारण करने की कोशिश में तो जबड़ा तक टूट जाएगा.
केबीसी 13 के बुधवार के एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट अनिल गुप्ता के सामने जब 40 हजार का सवाल रखा गया था. अमिताभ बच्चन एक हिंदी के शब्द के उच्चारण पर अटक गए थे. अमिताभ ने शो में कंटेस्टेंट के सामने सवाल रखा कि एक फोटो दिखाई जाएगी उसके बाद अनुमान लगाना है कि यह किस जगह खींची गई है.
इसके बाद एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो स्क्रीन पर आ जाती है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, मुहम्मद अली जिन्ना के साथ हैं. इसके बाद कंटेस्टेंट के सामने चार ऑप्शन आते हैं- ढाका, नई दिल्ली, शिमला और लाहौर. इसके बाद अनिल गुप्ता सही उत्तर देते हुए शिमला ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं.
View this post on Instagram
केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इसके बाद उत्तर का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 1972 में शिमला समझौता के दौरान... पारस्परिक प्रति....इस शब्द का उच्चारण करने पर अमिताभ बच्चन अटक गए. इसके बाद अमिताभ बोले कि सर कौन समझेगा इस शब्द को? आपमें से किसी ने समझा, जो हमारे दर्शक कार्यक्रम देख रहे हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन 'पारस्परिक प्रतिबद्धता शामिल थी' वाक्य का उच्चारण पूरा करते हैं. अमिताभ इसके बाद कहते हैं कि जबड़ा टूट जाए बोलने में, लेकिन मतलब नहीं समझ आएगा.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी की खबर पर Ex GF Harleen Sethi का क्या रिएक्शन था?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)