‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन में कई लोग लाखों रुपए लेकर जा चुके हैं. अब ऐसे ही शो के आने वाले एक एपिसोड में एक शिक्षिका आने वाली हैं. जो मदरसे में पढ़ाती हैं. उन्होंने शो में मदरसे में पढ़ाने को लेकर कई सारी बातें बताई. उस शिक्षका का सपना सिर्फ अपने मजहब के बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि हर धर्म के बच्चों के लिए स्कूल खोलना है.



आपको बता दें, इस कंटेस्टेंट का नाम है फरहत नाज. फरहत, आयशा मदरसे में बच्चों को पढ़ाती हैं. प्रोमो में फरहत मदरसे की पढाई, सैलरी और केबीसी में आने के अपने मकसद के बारे में बताती हैं. उन्होंने बताया कि मदरसे में सब्जेक्ट्स तो हैं लेकिन उनका लेवल थोड़ा कम होता था जिसे अब थोड़ा हाई कर दिया गया है ताकि वे पब्लिक स्कूल के बच्चों की पढाई की बराबरी कर सके.



आगे सैलरी के बारे में बताते हुए आयशा कहती हैं-'मदरसे में सैलरी बहुत ज्यादा नहीं होती है. बच्चों की फीस भी बहुत कम होती है. यहां जो बच्चे आते हैं वे गरीब घर से आते हैं, ऐसे में अगर उनकी फीस ज्यादा हो जाएगी तो न वे पब्लिक स्कूल में पढ़ पाएंगे और न ही मदरसे में पढ़ पाएंगे'.



अगर वे यहां अच्छा खेलते हुए अच्छी धनराशि जीत जाती हैं तो न सिर्फ मुसलामानों के लिए बल्कि हर समुदाय के बच्चों के लिए एक स्कूल खोलेंगी. फरहत की इस सोच से अमिताभ काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने फरहत को शुभकामनाएं दी और खेल को आगे बढ़ाया. आने वाले इस एपिसोड में पता चलेगा कि स्कूल खोलने का फरहत का सपना पूरा हो पाएगा या नहीं.