(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaun Banega Crorepati: जानिए क्या कर रहे हैं अब तक के पिछले सीजंस के विनर?
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के हर सीजन को ऐसे कंटेस्टेंट का इंतज़ार रहता है जो कि करोड़ों की प्राइज मनी को जीतकर ले जाएं.
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीज़न शुरू हो गया है जिसमें इस बार भी होस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)हैं. हर सीजन को ऐसे कंटेस्टेंट का इंतज़ार रहता है जो कि करोड़ों की प्राइज मनी को जीतकर ले जाएं. पिछले सीजंस में कौन विनर बने और अब क्या कर रहे हैं, चलिए जानते हैं.
केबीसी 11: इस सीजन में कई करोड़ पति बने. इनमें से एक सनोज राज थे जो कि बिहार के जहानाबाद से थे और 25 साल के थे. वो अभी ही UPSC की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा गौतम कुमार झा ने भी शो में 1 करोड़ रुपये जीते थे. झा रेलवे में सीनियर इंजीनियर थे और अब भी वह रेलवे की ही नौकरी कर रहे हैं.
केबीसी 10: असम की बिनीता जैन ने 1 करोड़ रुपये जीते थे. बिनीता ने प्राइज मनी जीतने के बाद कहा था कि वो अपने बच्चों के भविष्य पर खर्चा करेंगी. पेशे से टीचर बिनीता ने पिछले दिनों अपने बेटे के लिए एक डेंटल क्लिनिक ओपन किया है.
केबीसी 9: अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ की प्राइज मनी जीती थी. वह एक सोशल वर्कर हैं और प्राइज मनी को अपने एनजीओ में लगाना चाहती थीं. अनामिका अब ही सोशल वर्क ही करती हैं.
केबीसी 8: भाइयों की जोड़ी अचिन और सार्थक ने 7 करोड़ रुपये जीते थे. दोनों ने शो में इसलिए भाग लिया था ताकि वह अपनी मां का कैंसर ट्रीटमेंट करवा सकें. अब अचिन और सार्थक अपना बिजनेस चला रहे हैं.
केबीसी 7: ताज मोहम्मद रंगरेज ने शो में 1 करोड़ जीते थे. उन्होंने प्राइज मनी का इस्तेमाल अपनी बेटी के आंखों के ट्रीटमेंट और घर बनाने में किया. इसके अलावा उन्होंने दो अनाथ बच्चियों की शादी करवाने में भी पैसे खर्च किए .2016 में ताज मेरे देश की बेटी नाम की फिल्म में एक्टिंग करते दिखे थे.
केबीसी 6: सुनमीत कौर ने शो में 5 करोड़ जीते थे. उन्होंने प्राइज मनी से दिल्ली में अपना अपेरल ब्रांड शुरू किया था.
केबीसी 5: बिहार के सुशील कुमार ने 5 करोड़ की प्राइज मनी जीती थी. वह अचानक मिली लोकप्रियता पचा नहीं पाए और गलत रास्ते पर चले गए. उन्हें शराब की भी लत लग गई थी. कुमार अब टीचर हैं.
केबीसी 4 : अनिल कुमार सिन्हा ने 1 करोड़ रुपये जीते थे. वो अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और लोगों को केबीसी की तैयारी करवाते हैं.
सीजन 2: गुना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ब्रजेश दुबे ने 1 करोड़ की रकम जीती थी. वह लाइमलाइट से दूर रहकर अपनी ज़िंदगी गुजार रहे हैं.
सीजन 1: हर्षवर्धन नवाथे से केबीसी के पहले करोड़पति बनकर इतिहास रचा था. इसके बाद वह यूके के बिजनेस स्कूल में पढ़ाई करने चले गए थे. अब वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर पद पर कार्यरत हैं. उनकी शादी मराठी एक्ट्रेस सारिका से हुई है.
ये भी पढ़ें:
Amitabh Bachchan नहीं करना चाहते थे Kaun Banega Crorepati को होस्ट, मेकर्स के सामने रखी थी ये शर्त