KBC में 5 करोड़ रुपए जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार अब क्या कर रहे हैं, जानिए
केबीसी के पांचवें सीजन में पांच करोड़ जीतने वाली सुशील कुमार शुरुआत में शराब और सिगरेट की लत लगा बैठे. कई बिजनेस किए जो डूब गए. मीडिया में कंगाली की खबरें आईं. लेकिन उन्होंने अपनी हालिया फेसबुक पोस्ट में साफ कर दिया कि वह पढ़ा रहे हैं और पर्यावरण जागरुकता के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही वह स्क्रिप्ट और कविता लेखन भी कर रहे हैं.
केबीसी 12 में हाल ही में दो महिला कंटेस्टेंट नाजिया नसिम और आईपीएस मोहिता शर्मा ने एक-एक करोड़ रुपए जीते हैं. दोनों ने सात-सात करोड़ रुपए के सवाल पर गेम को छोड़ दिया. लेकिन इनसे पहले कौन बनेगा करोड़पति के पांचवें सीजन में पहली बार बिहार के चम्पारण जिले के रहने वाले सुशाील कुमार ने 5 करोड़ रुपए जीतकर इतिहास रच दिया था. वह केबीसी में अब तक के सबसे ज्यादा रकम जीतने वाले विजेता हैं.
सुशील कुमार ने ये पांच करोड़ रुपए साल 2011 वाले सीजन में जीते थे. इनकम टैक्स कटने के बाद सुशील के खाते में 3 करोड़ 60 लाख रुपए आए थे. इन पैसों से उन्होंने अपना पुश्तैनी मकान ठीक कराया और अपने भाइयों का बिजनेस शुरू करवाया. बाकि बचे पैसे उन्होंने बैंक में जमा किए. लेकिन क्या आप जानते हैं, सुशील कुमार क्या कर रह हैं? उनके पास कितने रुपए बचे हैं?
डूबे कई बिजनेस
नहीं! हम बताते हैं. सुशील कुमार ने लगभग दो महीने पहले एक फेसबुक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि साल 2015-2016 उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें? फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि केबीसी जीतने के बाद वो एक सेलिब्रिटी की तरह जीने लगे थे. लोग उन्हें कार्यक्रम में बुला रहे थे. इससे उनकी पढ़ाई से दूरी बनीं. उन्होंने कई बिजनेस किए डूब किया. वे दान के काम करने लगे थे, लेकिन बाद में पता चलता की वह दान लेना वाल फर्जी शख्श होता था.
लगी शराब और सिगरेट की लत
पैसा आने के बाद उनके पत्नी से भी झगड़े बढ़ गए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कई जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया और आईआईएमसी के छात्रों से दोस्ती हुई और उनके साथ शराब और सिगरेट पीने लगे. फिल्में देखना शुरू से शौक था, तो रोजाना एक फिल्म देखते थे. इसके बाद वो मुंबई में फिल्म की स्क्रिप्ट, कहानी और निर्देशन में काम करने लगे. एक स्क्रिप्ट के उन्हें 20 हजार रुपए भी मिले. एक ही घर में पूरा-पूरा दिन बिताना उन्हें भारी पड़ रहा था. वहां वे खूब दारू-सिगरेट पीते थे. लेकिन उन्हें वो भी रास नहीं आया.
पढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण जारुकता और कविता लेखन का काम
इसके बाद वह वापस अपने घर आ गए और यहां टीचर के एग्जाम की तैयारी की और उसमें पास भी हुए. अब वह पढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण से संबंधित जागरूकता के लिए काम करते है. इसके साथ ही वह स्क्रिप्ट और कविता लिखने भी काम कर रहे हैं. वह कहते हैं कि आखिरी बार उन्होंने साल 2016 के मार्च में शराब पी थी और साल 2019 में उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है. उनके हालिया फेसबुक पोस्ट से पता चलता है कि वे गौरेया बचाने का अभियान चला रहे हैं और लोगों के घरों में गौरेया के लिए घर बना रहे हैं.
यहां देखिए सुशाील कुमार का फेसबुक पोस्ट-
केबीसी जितने के बाद का मेरे जीवन का सबसे बुरा समय --------------------------------------------------------- 2015-2016...
Posted by Sushil Kumar on Saturday, September 12, 2020
ये भी पढ़ें-
अपनी पसंदीदा मूव्स को बड़ी मुश्किल से कर पाए टाइगर, सोशल मीडिया पर कही यह बात
भारती सिंह से लेकर सपना चौधरी तक, इन स्टार्स ने बनवाया हुआ है टैटू