जिन लोगों ने फिल्म 'स्वदेस' देखी है वो भला कावेरी अम्मा का कैसे भूल सकते हैं. फिल्म 'स्वदेस' में कावेरी अम्मा के किरदार में एक्ट्रेस किशोरी बलाल की एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं. किशोरी बलाल का मंगलवार रात को बेंगलुरू में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका इलाज बेंगलुरू के ही एक अस्पताल में चल रहा था. इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन पर फिल्मी हस्तियों सहित कई अन्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया.


किशोरी बलाल के निधन पर सिने जगत की जिन हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया इनमें से एक हैं शाहरुख खान. फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की 'कावेरी अम्मा' का रोल निभाने वाली किशोरी बलाल को याद करते हुए शाहरुख खान भावुक हो गए. उनके निधन पर शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है.


निधन पर लिखा 'कावेरी अम्मा' के लिए खास पोस्ट


किशोरी बलाल को शाहरुख अम्मा कहते थे. जब शाहरुख खान को उनके निधन की खबर मिली तो उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए वे अपने जज्बातों को रोक नहीं सके और उनके सम्मान में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी-


'उनकी आत्मा को शांति को मिले. किशोरी अम्मा की बहुत याद आएगी. मैं कभी नहीं भूल सकता कि वो किस तरीके से मुझे स्मोकिंग करने से रोकती थीं और फटकार भी लगाती थीं. अल्लाह उनका ध्यान रखें'.






जब शाहरुख खान की लगाई डांट


किशोरी बलाल बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जो शाहरुख खान की डांट लगाने से नहीं चूकती थीं. फिल्म 'स्वदेस' की शूटिंग के दौरान किशोरी बलाल ने शाहरुख खान की कई बार डांट लगाई. और ये डांट वे इसलिए लगाती थी कि क्योंकि शाहरुख खान सिगरेट पीते थे. फिल्म के सेट पर शाहरुख को सिगरेट पीता देख वे डांट लगाती थीं और शाहरुख चुपचाप उनकी डांट सुनते थे.


आशुतोष गोवारिकर ने ट्वीट कर दी थी जानकारी


'स्वदेस' फिल्म का निर्माण करने वाले निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने ही सबसे पहले उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि 'किशोरी बलाल के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. अपने दयालु और ईमानदार व्यक्तित्व के लिए आप हमेशा याद रखी जाएंगी. आपके स्वदेश में कावेरी अम्मा का किरदार तो कोई भूल ही नहीं सकता. आपकी बहुत याद आएगी.'