कैप्टेंसी टास्क में घरवाले हुए एक-दूसरे के खिलाफ, कविता कौशिक ने किया निक्की तंबोली का समर्थन
कैप्टेंसी टास्क को लेकर बिग बॉस के घर का माहौल काफी बदलता हुआ दिखाई दे रहा हैं. बीते एपिसोड में रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती में भी दरार आ गई है.
![कैप्टेंसी टास्क में घरवाले हुए एक-दूसरे के खिलाफ, कविता कौशिक ने किया निक्की तंबोली का समर्थन Kavita Kaushik supports Nikka Tamboli against each other कैप्टेंसी टास्क में घरवाले हुए एक-दूसरे के खिलाफ, कविता कौशिक ने किया निक्की तंबोली का समर्थन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/28020150/Kavita-Nikki.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के घर में इन दिनों कई रिश्तों में खटास तो कई दोस्ती बनती हुई दिखाई दे रही है. बीते एपिसोड में पंचायत वाले टास्क में रुबीना और जैस्मिन में दोस्ती खत्म होते हुए दिखाई दी. वहीं राहुल और अली गोनी में अच्छी दोस्ती होते हुए दिखाई दी. बिग बॉस के घर में दो दिनों से कैप्टेंसी को जीतने के लिए टास्क दिए जा रहे हैं. आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में सभी घरवाले एक-दूसरे से खिलाफ होते दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
हाल ही में कलर्स टीवी ने एक प्रोमो रिलीज किया जिसमें एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल, जैस्मिन और निक्की तंबोली आपस में बात करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच राहुल, जैस्मिन और निक्की साथ बैठे दिख रहे हैं जिसमें राहुल जैस्मिन ये कहते हैं कि, ‘जैस्मिन तुम एक बार कैप्टन बन गए हो तो हमें लगता है इस बार मैं या निक्की में से ही घर का कैप्टन बने. जैस्मिन इस बात को मानने से इंकार कर देती हैं और कहती है कि मैंने टास्क में सबसे अच्छा किया है मैं इस हफ्ते की कैप्टन बनना चाहती हूँ.’
View this post on Instagram
प्रोमो में आगे ये भी देखने को मिलता है कि रुबीना एजाज खान से बात करते हैं और एक डील करते हुए दिखाई दे रही हैं वो एजाज को बोलती है कि, ‘मैं एजाज खान तो तभी कैप्टन बनाउऊंगी अगर वो अभिनव शुक्ला को अगले हफ्ते की नोमिनेशन प्रक्रिया से बचाएंगे.’ वहीं कविता कौशिक अपनी दोस्त निक्की तंबोली का साथ देते दिखाई दे रही हैं. कविता निक्की को कैप्टन बनने के लिए सभी घरवालों के खिलाफ हो जाती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)