टीवी के कई शो दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ते हैं. इन्हीं में से एक है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी टीवी शोज 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati). ये एक ऐसा शो है जिससे बिग बी पिछले 20 सालों से जुड़े हुए हैं. पूरा देश इस शो को बेहद प्यार करता है इसीलिए हर साल दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार केबीसी का 12वां सीजन शुरू हो रहा है. कई बार शो में अमिताभ बच्चन अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं और शो के होस्ट को इस तरह इमोशनल होता देख ऑडियन्स भी अपने इमोशन्स पर काबू नहीं कर पाते.





ऐसा ही एक भावुक मौका था अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन का. इस खास मौके पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर एक स्पेशल वीडियो दिखाया गया था. जो अमिताभ बच्चन के कॉलेज शेरवूड का था. इसे देखकर बिग बी की आंखें भर आई थीं.


'कौन बनेगा करोड़पति' के पिछले सीजन में अमिताभ बच्चन अपने पिता की लिखी एक कवीता सुनाते हुए काफी इमोशनल हो गए थे. ये देख वहां मौजूद दर्शक भी अपनी भावनाएं छिपा नहीं पाए थे. 'केबीसी 11' में ही मारिएटा मेदिंस नाम की एक कंटेस्टेंट ने अपना एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि उनके माता-पिता बचपन में उन्हें एक अनाथआश्रम में छोड़ आए थे जिसके बाद एक परिवार ने उन्हें गोद लिया लेकिन उस परिवार ने भी उसे छोड़ दिया. मारिएटा की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन अपने आंसू रोक नहीं पाए थे.


वहीं कई बार इस शो में ऐसे पल आ जाते हैं जिनकी वजह से ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स और ऑडियन्स बल्कि खुद अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो जाते हैं. 'केबीसी' (KBC) का मंच ना सिर्फ एक खेल का मंच है बल्कि इस खेल से करोड़ों भारतीयों की भावनाएं भी जुड़ी हैं, जिसका सबसे बड़ श्रेय शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को जाता है तभी तो दर्शक इस शो को इतना प्यार देते हैं.