बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 को होस्ट कर रहे हैं. शो के दौरान अक्सर बिग बी कंटेस्टेंट्स से उनके जीवन से जुड़े यादगार अनुभवों को साझा करने के लिए कहते हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन भी अपने जीवन से जुड़े कई अनुभवों और दिलचस्प वाकयों को शेयर करते हैं. हाल ही में बिग बी ने हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट जय कुरूक्षेत्र के साथ गेम खेलने के दौरान अपने जीवन का एक वाकया सुनाया था.


अमिताभ ने बताया कि मां ने 2 रुपये देने से कर दिया था मना


दरअसल जब जय ने बताया कि  बचपन में वह 7 रुपये के स्नैक खरीदना चाहते थे लेकिन उनकी मां के पास सिर्फ 5 रुपये थे. इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन को भी अपने स्कूल के दिनों का एक वाकया याद आ गया. 77 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्होंने अपनी मां तेजी बच्चन से स्कूल की क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए 2 रुपये मांगे थे. बिग बी बताते हैं कि उनकी मां ने उन्हें 2 रुपये देन से मना कर दिया था क्योंकि उनके पास पैसा नहीं था.


पिता के दिए कैमरे को आज भी संजो के रखे हुए हैं


अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि इस घटना ने उन्हें जिंदगी का काफी अहम पाठ सिखाया. वे कहते हैं कि 2 रुपये की अहमियत क्या होती हैं, आज हमे याद आता है. अमिताभ ने आगे कहा कि वे फोटोग्राफी के काफी शौकिन थे और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उनके लिए अपनी पहली रशिया ट्रिप से एक कैमरा लेकर आए थे. ये वौ दौर था जब वह एक्टर बन चुके थे. लेकिन इसके बाद भी अमिताभ ने इस कैमरे को आज भी बेशकीमती याद के तौर पर संजोए हुए हैँ. उन्होंने कहा कि इन चीजों की वैल्यू हमेशा रहती है.


ये भी पढ़ें


कजिन आलिया को मिस कर रही हैं सुहाना खान, बहन संग शेयर की ये ग्लैमरस फोटो


बिग बॉस 14: कैप्टेंसी के टास्क में दो परिवारों में बंटा घर, जैस्मिन-रुबीना की दोस्ती में दिखा तनाव