KBC 12 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने सुनाया फिल्म 'शोले' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा, जानें पूरी बात
बेजवाड़ा विल्सन से सवाल पूछा गया था कि - फिल्म शोले के गीत ‘ये दोस्ती’ में इनमें से कौन सी जोड़ी नजर आई है? जिसका उन्होंने सही जवाब दिया जो था जय और वीरू. इस सवाल के बाद फिल्म से जुड़ी चर्चा शुरु हो गई.
KBC 12 में शुक्रवार को करमवीर एपिसोड में समाज सेवक बेजवाड़ा विल्सन हॉट सीट पर बैठे जिन्होंने शो में 25 लाख रुपए की धनराशि जीती. इस दौरान उनके सामने शोले फिल्म से जुड़ा एक सवाल भी आया. जिसका उन्होंने सही जवाब दिया. वहीं इस फिल्म से जुड़ी चर्चा शुरु हुई तो अमिताभ बच्चन ने भी इसकी शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.
ये था सवाल
बेजवाड़ा विल्सन से सवाल पूछा गया था कि - फिल्म शोले के गीत ‘ये दोस्ती’ में इनमें से कौन सी जोड़ी नजर आई है? जिसका उन्होंने सही जवाब दिया जो था जय और वीरू. इस सवाल के बाद फिल्म से जुड़ी चर्चा शुरु हो गई. क्योंकि शोले में जय का किरदार अमिताभ बच्चन ने ही निभाया है. बेजवाड़ा विल्सन के साथ एक्टर अनूप सोनी ने भी पहुंचे थे. जिन्होंने इस फिल्म से जुड़ा अपने बचपन का किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि शोले फिल्म को देखने के बाद वो अपने पिता से स्कूटर में 'साइडकार' लगाने की ज़िद किया करते थे. लेकिन उनके पिता ने ऐसा नहीं किया.
अमिताभ ने भी सुनाया मज़ेदार किस्सा
शोले फिल्म की चर्चा शुरु हुई तो बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बात सभी के साथ शेयर की. उन्होंने बताया सेट पर कई बार ऐसा होता था कि शूटिंग शुरु होने में देर हो जाती थी तब वो और धर्मेंद्र सेट पर बनी छोटी छोटी झोपड़ियों में जाकर सो जाते थे.
कर्नाटक में हुई थी शोले की शूटिंग
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि शोले की शूटिंग कर्नाटक में हुई थी. जिसका नाम रामनगरम है. जब इस फिल्म की शूटिंग वहां हुई थी तो वहां की पूरी ज़मीन बंजर थी. जैसा कि फिल्म में भी देखने को मिलता है. ना तो वहां कोई रोड था और ना ही कोई बुनियादी सुविधाएं.
केबीसी का चल रहा है 12वां सीज़न
इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न खेला जा रहा है. जिसमें इन दिनों करमवीर स्पेशल एपिसोड प्रसारित किए जा रहे हैं. इनमें समाज में बेहतरीन काम कर रही शख्सियतों को खेलने के लिए बुलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक्टिविस्ट बेजवाड़ा विल्सन पहुंचे थे जिनके साथ अनूप सोनी भी मौजूद रहे. खेल में उन्होंने 25 लाख रुपए जीते.