टीवी का पॉपुलर रिएलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के 12वें सीजन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आज यानि बुधवार को 'केबीसी' हॉट सीट पर मंगलवार की कंटेस्टेंट अस्मिता माधव गोरे ने आज भी शानदार खेला. वहीं अस्मिता गेम के दौरान 25 लाख के सवाल पर अटक गई, जिसके बाद उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला किया. आज 'केबीसी' (KBC) के मंच से अस्मिता माधव गोरे ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. 25 लाख का वो सवाल था-
1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में और लोगों में एकता दर्शाने के लिए इनमें से कौन सा दिवस खास तरीके से मनाया गया था?
A- दशहरा, B- रक्षा बंधन, C- ईद, D- ईस्टर संडे. इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन B रक्षा बंधन. वहीं बात करें अस्मिता माधव गोरे की तो वो महाराष्ट्र के लातूर की रहनी वाली हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच से जीती गई धनराशि से अस्मिता अपने भाई-बहन की पढ़ाई पूरी करवाएंगी.
आपको बता दें कि अस्मिता माधव गोरे के पिता देख नहीं सकते यानि वो पूरी तरह दृष्टिहीन हैं. इसके अलावा उनकी मां भी ठीक तरह से देख नहीं पाती. जब अस्मिता ने अपने माता-पिता के बारे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बताया था, उस वक्त अस्मिता की बात सुनकर बिग बी भी काफी इमोशनल हो गए थे. वहीं अस्मिता के पिता ने अमिताभ बच्चने से बात करते हुए बताया कि- 'ढाई साल की उम्र में ही उनकी आंखें खराब हो गई थी'.
यह भी पढ़ेंः
दिल्ली में ऐसे शुरू हुई थी Rekha और Mukesh की लव स्टोरी, 6 महीने बाद ही ले लिया था अलग होने का फैसला