Kaun Banega Crorepati 12: रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 में लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने महाराष्ट्र के स्वपनिल बैठे दिखाई दिए. स्वपनिल ने शो पर 25 लाख रुपए जीते और 50 लाख से सवाल पर शो क्विट करने का फैसला लिया. वहीं इसके बाद शो पर छत्तीसगढ़ से आए कंटेस्टेंट फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पहुंचे. 20 साल के आशीष ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने उन्हें केबीसी में आने के लिए न सिर्फ प्रेरित किया बल्कि उनकी तैयारी भी करवाई. हालांकि आज समय खत्म हो जाने के कारण उनका गेम पूरा नहीं हो सका.
शो में उनसे कंगना से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. जिसका जवाब आशीष को नहीं मालूम था. ऐसे में उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया फिर सही जवाब दिया. आशीष के लिए सवाल था- इस गाने से फिल्म को पहचानिए? इस सवाल में आशीष को कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'वखरा स्वैग' गाना सुनाया गया.
इस सवाल पर आशीष अटक गए और उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया. उन्होंने इसका सही जवाब दिया- जजमेंटल है क्या