टेलीविजन के चर्चित रियलटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में मध्यप्रदेश के गुजरखेड़ा से कौशलेन्द्र सिंह तोमर हॉट सीट पर बैठे. शो से पहले कौशलेन्द्र का एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें उनके द्वारा गांव में पानी से जुड़ी समस्या के बारे में बताया गया था.


इस वीडियो में कौशलेन्द्र ने कहा था कि वह जीती हुई राशि से गांव में डैम बनवाएंगे. हालांकि, कौशलेन्द्र का यह सपना फिलहाल सपना ही रह गया है क्योंकि वह केबीसी 12 में महज 40 हज़ार रुपए ही जीत पाए.


कौशलेन्द्र अपनी तीनों लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने के बावजूद 80 हज़ार रुपए के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए. कौशलेन्द्र से जो सवाल पूछा गया था वह कुछ इस प्रकार था.


'द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस, 1857' नामक पुस्तक के लेखक इनमें से कौन थे?
A- विन्सटन चर्चिल
B- जवाहरलाल नेहरू
C- विनायक दामोदर सावरकर
D- रवींद्रनाथ टैगोर


इस सवाल का सही जवाब था विनायक दामोदर सावरकर, हालांकि कौशलेंद्र ने इसका जवाब दिया विन्सटन चर्चिल.आपको बता दें कि कौशलेन्द्र सिंह तोमर पेशे से पंचायत सचिव हैं और उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सटीक जवाब देकर हॉट सीट के लिए अपनी जगह बनाई थी.