रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर तिफरा, छत्तीसगढ़ से कंटेस्टेंट मंतोष कश्यप आए. मंतोष ने एक सवाल पर सभी को हैरान कर दिया. दरसअल, मंतोष ने एक सवाल का जवाब देने के लिए तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. जब तक मंतोष पूरी तरह से श्योर नहीं हो गए वो एक के बाद एक लाइफलाइन लेते गए और इसी सवाल पर सारी लाइफलाइन खत्म कर दीं. आइए बताते हैं उस सवाल के बारे में:


भारत के इनमें से कौन से राष्ट्रपति ने कभी भी उपराष्ट्रपति के तौर पर काम नहीं किया?
इस सवाल पर मंतोष अटक गए और उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन ली. फिर भी वो इसे लेकर श्योर नहीं हुए तो उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन ली. इस पर भी वो जवाब नहीं दे पाए तो फिर उन्होंने आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट ली. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- नीलम संजीव रेड्डी


मंतोष कश्यप ने शो में बताया कि बचपन में ही उनके पिता गुजर गए थे. जिसके बाद वो छोटी उम्र से ही मां के साथ चाय की दुकान में हाथ बटाते हुए चाय के साथ-साथ स्नैक्स बनाना भी सीख गए. उन्होंने बताया कि वो समोसे और दही की चटनी बहुत अच्छी बनाते हैं. वहीं एक सवाल का जवाब देने के बाद मंतोष ने अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की सीक्वल को लेकर डिमांड कर दी.


दरअसल, केबीसी 12 में मतोष से शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तो मंतोष ने इस सवाल का जवाब देने के बाद पूछा- इसका सीक्वल बनेगा अभी? इसका सीक्वल चाहिए? इसका सीक्वल क्या होना चाहिए- बांके और मिर्जा को एक साथ आना चाहिए. इस पर अमिताभ बच्चन ने शूजीत सरकार से इस फिल्म का सीक्वल बनाने की अपील कर डाली.