जानिए कौन है KBC 12 में एक करोड़ जीतने वाली नाजिया नसीम, गुरुग्राम की एक कंपनी में हैं ग्रुप मैनेजर
कौन बनेगा करोड़पति 12 के सीजन को पहली करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गई. इस कंटेस्टेंट का नाम नाजिया नसीम है. यहां हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 12 ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के संघर्ष, किस्से और कहानी लोगों की प्रेरणा दे रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रांची की रहने वाली और दिल्ली में जॉब करने वालीं नाजिया नसीम केबीसी 12 की पहली करोड़पति बनी हैं, लेकिन वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. नाजिया ने मंगलवार को सभी लाइफ लाइन को जीवित रखते हुए 40 लाख रुपए जीत लिए थे.
इसके बाद नाजिया से एक करोड़ के लिए पूछा गया सवाल था- महासागर के सबसे गहरे बिंदु मरियाना ट्रेंच तक पहुंचने वाली पहली महिला और पूर्व अंतरिक्ष यात्री कौन हैं? इस सवाल पर नाजिया ने अपनी आखिरी लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन ली. वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वह था- इनमें से किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रपति पुरस्कार जीता है? इस सवाल का सही जवाब था- रूपा गांगुली
गुरुग्राम की कंपनी में ग्रुप मैनेजर
इस सीजन में एक करोड़ रुपए जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं. यहां हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं. नाजिया गुरुग्राम की एक कंपनी में ग्रुप मैनेजर हैं और वह दिल्ली में रहती हैं. हालांकि वह मूल रूप से झारखंड की राजाधानी रांची के डोरंडा पारसटोली की रहने वाली हैं. उनके पति का नाम शकील है जो कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं और वो एक एड एजेंसी चलाते हैं.
यहां देखिए नाजिया के बारे में-View this post on Instagram
नाजिया की दो बहनें और एक बेटा
नाजिया का एक 10 साल का बेटा भी है. नाजिया के पिता नाम मोहम्मद नसीमुद्दीन है और वह स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में कार्यरत थे. उनके अलावा उनकी दो बहनें हैं. वह खुद दूसरे नंबर की बहन हैं. नाजिया की शुरुआती पढ़ाई रांची में ही हुई और इसके बाद दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने नौकरी करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें-
Drugs Case: एनसीबी के ऑफिस में अर्जुन रामपाल से पूछताछ जारी, दोस्त पॉल बार्टेल की हुई गिरफ्तारी
अगले महीने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से शादी करेंगे शाहीर शेख? कर रहे हैं बड़ा घर खरीदने की प्लानिंग