मुंबई: केबीसी-12 में बुधवार का एपिसोड मंगलवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट विवेक कुमार से शुरु हुआ. मंगलवार को विवेक कुमार ने 3 लाइफ लाइन की मदद से 1 लाख 20 हजार रुपये जीत लिए थे.


मध्यप्रदेश के मन्दसौर से आए विवेक कुमार ने बुधवार का गेम 10वें सवाल से शुरु किया. विवेक काफी अच्छा खेले और 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब हो गए. हालांकि भारतीय नौसेना से जुड़े एक सवाल का जवाब वह नहीं दे सके और उन्होंने गेम छोड़ देने का फैसला किया.


विवेक जिस सवाल का जवाब नहीं दे पाए उसमें पूछा गया था कि नौसेना के किस ऑपरेशन की याद में भारत में 4 दिसंबर को हर वर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है?


इस सवाल पर विवेक ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 25 लाख रुपए जीत लिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- ऑपरेशन ट्राइडेंट.


जिन सवालों के विवेक ने सही जवाब दिए




  • 1628 में किसने ये साबित किया था कि हमारे शरीर में रक्त के प्रवाह के लिए हृदय जिम्मेदार है? विवेक ने इस सवाल का सही जवाब दिया- विलियम हार्वे

  • महाभारत के किस पर्व में पांडवों के अज्ञातवास की घटनाओं का वर्णन किया गया है? विवेक ने इस सवाल का सही जवाब दिया- विराट पर्व

  • हाथी राम नाम का एक पुलिस अधिकारी और हथौड़ा त्यागी, किस उपन्यास के पात्र हैं? विवेक ने इस सवाल का सही जवाब दिया- द स्टोरी ऑफ माय असैसिन्स

  • 2012 में, द्रोणाचार्य पुरस्कार जीतने वाले पहले विदेशी कोच कौन बने? विवेक ने इसके जवाब के लिए अपनी आखिरी लाइफ लाइन वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- बी आई फर्नांडीज़


यह भी पढ़ें:


सरकार के साथ बातचीत से पहले किसानों का शक्ति प्रदर्शन, KMP एक्सप्रेस वे पर कल निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च