कौन बनेगा करोड़पति 12 ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के संघर्ष, किस्से और कहानी लोगों की प्रेरणा दे रहे हैं. लेकिन केबीसी 12 के लेटेस्ट एपिसोड में एक सवाल की वजह से केबीसी बायकॉट ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. इसकी शुरुआत फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री से हुई. अग्निहोत्री ने केबीसी एक इस सवाल का क्लिप शेयर करते हुए कहा कि केबीसी 12 पर कम्युनिस्टों का कब्जा हो गया.


दरअसल, अमिताभ बच्चन ने लेटेस्ट एपिसोड में 'मनुस्मृति' को लेकर सवाल पूछा था, जिसपर विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ-साथ ट्विटर यूजर भी रिएक्शन दे रहे हैं. विवेक रंजन ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा,"केबीसी को कम्युनिस्टों ने हाईजैक कर लिया है. मासूम बच्चे, सीखिए कल्चर वॉर किस तरह जीतते हैं. इसे कोडिंग कहते हैं."

यहां देखिए विवेक रंजन अंग्निहोत्री का ट्वीट-


अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से ये सवाल पूछा-
25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?' इसके लिए चार विकल्प दिए गए.
(A) विष्णु पुराण
(B) भगवत गीता
(C) ऋग्वेद
(D) मनु स्मृति

प्रोपेगैंडा फैला रहा है केबीसी

कंटेस्टेंट ने इसका सही जवाब (D)मनु स्मृति दिया. इसके बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इसका क्लिप शेयर किया. इसके बाद कई यूजर्स ने इस क्लिप को रिट्वीट किया और ट्वीट करते हुए इसकी आलोचना की. माधवी भट्ट नाम की यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा,"ये शो का अलगाववाद नजर आता है, कि बीआर अम्बेडकर हिंदुओं के खिलाफ थे. वे हिंदू समुदाय जाति के आधार पर बांटना चाहते थे. ये सब प्रोपेगैंडा फैला रहा है."

यहां देखिए यूजर्स के ट्वीट-








ये भी पढ़ें-

SRK Birthday: सुहाना ने खास अंदाज में किया पापा शाहरुख खान को विश, दोस्त शनाया कपूर को भी दी बर्थडे की बधाई

In Pics: अभिषेक बच्चन ने शेयर की पत्नी ऐश्वर्या के 47वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर, कैप्शन ने जीता दिल