बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म जगत के अभिनय के अलावा टेलिविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते हैं. कौन बनेगा करोड़पति पर होस्टिंग के दौरान प्रतियोगियों से बात के दौरान कई बार अमिताभ ने कुछ दिलचस्प राज भी खोले हैं. जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं.


आज भी लिखते हैं लव लेटर्स


हाल ही में एक कंटेस्टेंट से शो के दौरान बात करते हुए अमिताभ ने इस बात से पर्दा उठाया है कि वह आज भी अपनी पत्नी जया बच्चन को लव लेटर्स लिखते रहते हैं. दरअसल शो के दौरान एक प्रतियोगी ने अमिताभ से जया से उनकी शादी करने के बारे में बात की थी.


इस दौरान प्रतियोगी ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी जया के लिए लव लेटर्स लिखे हैं. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ ने कहा कि वह एक खुले दिमाग और खुले दिल के इंसान हैं और उन्होंने शादी से पहले जया को लव लेटर्स लिखे थे. इसके आगे बताते हुए अमिताभ ने बताया कि वह आज भी उन्हें लव लेटर्स लिखते हैं.


महिलाओं के पास होता है सिक्स्थ सेंसः अमिताभ


वहीं शो के एक एपिसोड के दौरान प्रतियोगी भावना वाघेला के भावुक होने के बाद उन्हें संभालते हुए अमिताभ ने जया बच्चन के बारे में बताते हुए कहा था कि महिलाओं के पास सिक्स सेंस होता है जो बुरे लोगों की पहचान करने में मदद करता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक बार जया बच्चन ने गलत भावनाएं रखने वाले एक आदमी को पहचान लिया था.


फिलहाल अमिताभ और जया बच्चन को हाल ही में अपने परिवार के साथ क्रिसमस डिनर में शामिल होते देखा गया था. अमिताभी की पोती नव्या नवेली नंदा ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.


इसे भी पढे़ें


ये है सोनू सूद की ज़िंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट, भावुक होते हुए एक्टर ने खुद किया खुलासा


मलाइका और अर्जुन की रोमांटिक तस्वीर देख करीना कपूर ने पूछा ऐसा सवाल, अब हो रही है चर्चा