KBC 12 को मिली सकती है चौथी महिला करोड़पति, क्या डॉ. नेहा शाह दे पाएंगी 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में चौथी करोड़पति डॉ. नेहा शाह होंगी. सोनी टीवी ने एक प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में डॉ. नेहा शाह एक करोड़ रुपये जीतने के बाद अपनी एक्साइटमेंट दिखा रही हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने उनसे 7 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछने जा रहे हैं.
![KBC 12 को मिली सकती है चौथी महिला करोड़पति, क्या डॉ. नेहा शाह दे पाएंगी 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब KBC 12 get fourth woman crorepati contestant dr neha shah amitabh bachchan KBC 12 को मिली सकती है चौथी महिला करोड़पति, क्या डॉ. नेहा शाह दे पाएंगी 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04131339/KBC-12-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कौन बनेगा करोड़पति 12 को अपना चौथा करोड़पति डॉ. नेहा शाह के रूप में मिलने वाला है. वह 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि जीतती हैं. सोनी टीवी ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉ. नेहा शाह के जीतने के पलों की झलक दिखाई देती है. इसमें वह 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद खुशी जता रही हैं.
इसके बाद डॉ. नेहा शाह से अमिताभ बच्चन 7 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछने जाते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दे पाएगी या बस छोड़ देगी. एपिसोड अगले हफ्ते टेलीकास्ट किया जाएगा. प्रोमो को शेयर करते हुए, सोनी टीवी की टीम ने कैप्शन दिया, "अमिताभ बच्चन और हमारी कंटेस्टेंट डॉ. नेहा शाह ने कुछ हल्के पलों को शेयर किया. उन्हें हॉट सीट पर देखें, अगले हफ्ते."
एक करोड़ रुपये जीतने के बाद एक्साइटमेंट
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि नेहा शाह अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती हैं और 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद वह एक्साइटमेंट में चिल्लाती हैं, आई लव यू, आई लव यू. बिग बी उनसे मजाक करते हैं और कहते हैं, "रोमांटिक एंगल चल रहा है हमारा और उनका."
यहां देखिए डॉ. नेहा शाह और अमिताभ बच्चन का वीडियो-
ये महिलाएं भी जीत चुकी हैं एक करोड़ रुपए का ईनाम इससे पहले एक शिक्षिका अनूपा दास, एक कम्युनिकेशन मैनेजर नाजिया नसीम और आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने रियलिटी शो में 1 करोड़ रुपये जीते थे. अनूपा प्रतिष्ठित पुरस्कार राशि जीतने वाली तीसरी महिला थीं. ये भी पढ़ें-View this post on Instagram
Bigg Boss 14: अली गोनी ने विकास पर लगाए शो निकलवाने के आरोप, अब कही ये बात
कंगना ने उर्मिला की प्रॉपर्टी पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने इस वीडियो से कर दी 'क्वीन' की बोलती बंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)