KBC 12 को मिली सबसे बड़ी रकम जीतने वाली कंटेस्टेंट, जिस सवाल पर क्विट किया गेम क्या आप जानते हैं उसका जवाब
मृणालिका दुबे ने शानदार गेम खेला और यहां से 25 लाख रुपए जीतकर निकलीं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया कि वो इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 25 लाख रुपए जीते हैं.
Kaun Banega Crorepati 12: रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 के लेटेस्ट एपिसोड में इस सीजन की सबसे बड़ी रकम जीतने वाली कंटेस्टेंट हॉट सीट पर गेम खेलती दिखाई दीं. मृणालिका दुबे ने शानदार गेम खेला और यहां से 25 लाख रुपए जीतकर निकलीं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया कि वो इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 25 लाख रुपए जीते हैं. 50 लाख के लिए मृणालिका के लिए सवाल ये था.
ओलंपिक खेलों में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है? इस सवाल पर मृणालिका ने शो क्विट करने का फैसला लिया और 25 लाख लेकर घर गईं. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया, जो कि- लरिसा लैटीनिना
इससे पहले मृणालिका से 25 लाख रूपए के लिए ये सवाल किया गया था- 7 अगस्त 1905 को शुरु हुए किस राष्ट्रीय आंदोलन के सम्मान में अब हर साल इस दिन को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाा जाता है? इस सवाल का सही जवाब है- स्वदेशी आंदोलन
आपको बता दें कि मृणालिका ने अमिताभ बच्चन के साथ बेहद साधारण तरीके से अपनी मुश्किलों को शेयर किया. उन्होंने हंसते-हंसते बताया कि उनके घर में आर्थिक तंगी है और इसकी वजह से उन्हें किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. वहीं शो पर मृणालिका ने शानदार गेम खेला और यहां से 25 लाख रुपए जीतकर निकलीं.