KBC 12: ग्रैंड फिनाले में पहुंचे कारगिल के हीरो, परमवीर चक्र से हो चुके हैं सम्मानित
केबीसी 12 का आखिरी एपिसोड शुक्रवार को ऑनएयर हुआ. इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कारगिल युद्ध हीरो सूबेदार संजय कुमार और मैजर योगेंद्र सिंह यादव बतौर गेस्ट आए. इसके साथ ही शो में इस सीजन की करोड़पति बनी महिलाएं भी शामिल हुईं.
टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 का आखिरी एपिसोड शुक्रवार को ऑन एयर हो हुआ. ये ग्रैंड फिनाले एपिसोड रहा. इस एपिसोड में कारगिल हीरो और परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह समेत इस सीजन में करोड़पति बनने वाली महिला कंटेस्टेंट भी शामिल हुए. शो का ग्रैंड फिनाले काफी एंटरटेनिंग और मस्ती भरा रहा.
इस सीजन की पहली महिला करोड़पति झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली नाजिया नसीम भी मौजूद रहीं. इनके अलावा आईपीएस मोहिता शर्मा, अनूपा दास और नेहा शाह भी ग्रैंड फिनाले में दिखाई दिए. इसके साथ ही ऑडियंस और कंटेस्टेंट्स को इस सीजन के सबसे खुशी और मनोरंजन से भरपूर पलों की झलक भी दिखाई. ये भी दिखाया गया कि केबीसी कैसे लोगों के सपनों को पूरा करता है.
कारगिल युद्ध के अनुभव शेयर किए
केबीसी 12 के आखिरी एपिसोड में सूबेदार संजय कुमार ने कारगिल युद्ध के दौरान के अपने अनुभवों को शेयर किया और बताया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तानी सेना को हराया. उन्होंने कहा कि देश पहले आता है और जवानों का परिवार और बच्चे बाद में आते हैं. देश सेवा ही सबकुछ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेना को ज्वाइन करना आसान भी नहीं है और कठिन भी नहीं है, जिसके अंदर जज्बा है वो सेना में जा सकता है.
यहां देखिए फिनाले एपिसोड की झलक-
मैजर योगेंद्र सिंह यादव देश सेवा का तरीका बतायाView this post on Instagram
वहीं, मैजर योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कैसे कोई भी देश की सेवा कर सकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ वर्दी पहनकर देश की सेवा नहीं होती. बल्कि जो शख्स जिस भी क्षेत्र में काम कर रहा है, वहां राष्ट्र को सबसे पहले रख कर निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं, वो एक राष्ट्रवाद है. जिस काम को काम को राष्ट्रहित देखकर कर रहे हैं निस्वार्थ भाव से, वही राष्ट्रसेवा है.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14: अभिनव से लड़ाई करना अली गोनी को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- नल्ला और मूर्ख