KBC 12: जानिए एक एपिसोड होस्ट करने के लिए कितनी मोटी रकम लेते हैं अमिताभ बच्चन
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के होस्ट अमिताभ एक एपिसोड के 3 से 5 करोड़ रूपये लेते हैंकेबीसी का सफर साल 2000 में शुरू हुआ था जो अब भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है
![KBC 12: जानिए एक एपिसोड होस्ट करने के लिए कितनी मोटी रकम लेते हैं अमिताभ बच्चन KBC 12: Know - Big B Amitabh Bachchan takes a hefty amount to host an episode KBC 12: जानिए एक एपिसोड होस्ट करने के लिए कितनी मोटी रकम लेते हैं अमिताभ बच्चन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/06021706/KBC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति का बारहवां सीजन चल रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कई प्रतिभावान कंटेस्टेंट इस शो पर आ रहे हैं. वहीं, इस शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. बता दें कि इस रियालिटी शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जिसकी लोकप्रियता अब भी बरक़रार है.
शो को होस्ट करने के लिए भारी रकम लेते हैं बिग-बी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. बता दें कि पिछले साल कई रिपोर्ट्स समाने आई थी. उन रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग-बी एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, लेकिन अब उनकी फीस बढ़ गई है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के होस्ट अमिताभ एक एपिसोड के 3 से 5 करोड़ रूपये लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, केबीसी सीजन 12 के लिए अमिताभ बच्चन 250 करोड़ तक की रकम ले सकते हैं.
साल 2000 में शुरू हुआ था केबीसी का सफर
आपको बता दें कि साल केबीसी का सफर साल 2000 में शुरू हुआ था. पहले सीजन में जीत की सबसे बड़ी रकम 1 करोड़ रुपये रखी गई थी. इस रकम को पाने के लिए कंटेस्टेंट को 14 सवालों का जवाब देना पड़ता था. 19 अक्टूबर 2000 को केबीसी को अपना पहला विजेता हर्षवर्धन नवाथे के रूप में मिला. उन्होंने एक करोड़ रुपये की राशि जीती थी. इसके बाद विजय राहुल, अरुंधति और रवि सैनी ने एक-एक करोड़ रुपये का इनाम अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2011 में केबीसी ने सबसे ज्यादा विनिंग अमाउंट 5 करोड़ रुपये का कर दिया. 2011 में बिहार के मोतीहारी जिले के सुशील कुमार ने ये रकम अपने नाम की. वहीं, उनके बाद सनमीत कौर ने ये रकम जीती. जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अबतक नाजिया नसीम और मोहिता शर्मा ने 1 करोड़ की धनराशि जीती है. इस साल सबसे ज्यादा विनिंग अमाउंट 7 करोड़ रूपये का है.
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली में कोरोना केस पांच लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 131 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)