रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेग करोड़पति 12' को एक और करोड़पति जल्द मिल सकता है. बरेली से आए किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले तेज बहादुर सिंह बन सकते हैं करोड़ रुपए की राशि अपने नाम कर सकते हैं. तेज बहादुर सिंह काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं. वो अभी तक 50 लाख रुपए जीत चुके है और शानदार गेम चालू है.
इससे पहले की अमिताभ बच्चन उनसे एक करोड़ रुपए का सवाल पूछते शो का हूटर बज गया. आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि गेम एक अच्छे पड़ाव पर पहुंच गया है. देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या तेज बहादुर एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देते हैं और आगे बढ़ते हैं या फिर उनके गेम क्या आंजाम होगा.
शो में तेज बहादुर ने अपनी लाइफ के स्ट्रग्ल के बारे में बताया जिससे सभी काफी हैरान दिखाई दिए. 20 साल के तेज बहादुर सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के तीसरे साल की पढ़ाई कर रहे हैं. बचपन से ही तेज ने अपनी आर्थिक स्थिति के चलते बड़ी मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन अपनी परिस्थितियों से उन्होंने कभी हार नहीं मानी. शो के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने फीस भरने के लिए अपने सोने के कुंडल तक बेच दिए थे.
तेज बहादुर का परिवार एक कच्चे मकान में रहता है, जिसमें बिजली भी नहीं है, क्योंकि महीने की कमाई रोज की जरूरतों में खर्च हो जाती है. हालांकि तेज के माता-पिता को यह मंजूर नहीं था कि उनका बेटा रोज 35 किलोमीटर साइकिल चलाकर कॉलेज जाए और इसलिए उन्होंने तेज के कॉलेज के पास ही एक कमरा किराए पर लिया, ताकि वो अपना पूरा समय पढ़ाई में लगा सकें.
जीते हुए पैसों से तेज अपने भाई की पढ़ाई और अपना घर बनाना चाहते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले तेज खुद को शासकीय यानी सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए तैयार कर रहे है. उन्हें IPS अफसर बनना है.