टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 12) का ये सीजन भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं आज यानि शुक्रवार के एपिसोड में मृणालिका दूबे ने 'केबीसी' (KBC) के मंच से 25 लाख रुपये की धनराशि जीती. मृणालिका ने हॉट सीट पर बैठकर शानदार तरीके से गेम खेला, लेकिन वो 50 लाख के सवाल पर आकर अटक गईं, जिसके बाद उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. ये था वो 50 लाख रुपये का सवाल-
सवालः ओलंपिक खेलों में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है? A- बिरजिट फिशर, B- लरिसा लैटिनिना, C- जैनी थॉम्पसन, D- पोलीना अस्ताखोवा. इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन B- लरिसा लैटिनिना. हालांकि, इस सवाल का सही जवाब मृणालिका को नहीं मालूम था इसीलिए उन्होंने गेम क्विट किया. यहां पर आकर उनकी कोई भी लाइफ लाइन नहीं बची थी.
आपको बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' 12 के मंच पर 25 लाख रुपये जीतने वाली मृणालिका दूबे पहली कंटेस्टेंट रहीं. वहीं हर शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो में कर्मवीर स्पेशल एपिसोड होता है. इस बार मोहन फाउंडेशन से जुड़े बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और डॉक्टर सुनील श्रॉफ हॉट सीट पर बैठे, जहां दोनों ने दर्शकों को अंगदान के बारे में बताया.