KBC 12: प्रदीप कुमार सूद नहीं दे पाए 25 लाख के सवाल का जवाब, जानें क्यों भावुक हो गए अमिताभ बच्चन
टीवी का लोकप्रिय शो 'केबीसी' (KBC 12) जिसके 12वें सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है. सोमवार के एपिसोड में हॉट सीट पर अमृतसर के प्रदीप कुमार सूद ने कब्जा किया.
टीवी का लोकप्रिय शो 'केबीसी' (KBC 12) जिसके 12वें सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है. सोमवार के एपिसोड में हॉट सीट पर अमृतसर के प्रदीप कुमार सूद ने कब्जा किया. जो आज अपने घर 12 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए. इस एपिसोड में प्रदीप 25 लाख के सवाल पर अटक गए और उन्होंने शो छोड़ने का निर्णय लिया. वो सवाल था- पृथ्वी पर वो स्थान जो जमीन से सबसे दूर है, का नाम भारतीय मूल के किस काल्पनिक चरित्र के नाम पर रखा गया है? जिसके ऑप्शन्स थेः A-रॉबिनसन क्रूजो, B-कैप्टन अहाब, C-कैप्टन नीमो, D-फिलियस फॉय. 25 लाख के इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन C.हालांकि ठीक से उत्तर पता ना होने के कारण प्रदीप कुमार सूद ने शो से क्विट कर लिया.
'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के मंच पर प्रदीप कुमार सूद ने अपनी जिंदगी का बड़ा ही इमोशनल किस्सा शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ शेयर किया जिसे सुनने के बाद बिग बी भी काफी भावुक हो गए. प्रदीप ने बताया कि उनकी मां पिछले 20 सालों से उन्हें हॉट सीट पर बैठा देखने का सपना देख रही हैं. उनकी मां ने हर साल अखबार पढ़कर कई सारी नोटबुक भर दी, ताकि प्रदीप का सेलेक्शन केबीसी में हो जाए. इतना ही नहीं, केबीसी में अपने बेटे का नंबर नहीं लगने की वजह से कई बार तो गुस्से में उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी डांट लगा दी. लेकिन उनकी मां का ये सपना 2020 में आकर पूरा हुआ.
'केबीसी' के मंच पर प्रदीप की इस कहानी को सुनकर बिग बी ने भावुक होकर कहा- 'जब भी कोई मां की बात करता है तो वो इमोशनल हो जाते हैं.' वैसे ये पहली बार नहीं है जब 'केबीसी' के मंच पर अमिताभ बच्चन इमोशनल हुए हैं. बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स के किस्से सुन कर खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाते हैं. शायद यही वजह है कि दर्शक बिग बी को इस शो में इतना प्यार करते हैं.