KBC 12: 5 हजार रुपए का जवाब नहीं दे पाए यूपी के सुभाष बिश्नोई, खाली हाथ की घर वापसी, क्या आप जानते हैं इसका जवाब
केबीसी 12 के लेटेस्ट एपिसोड में यूपी के रहने वाले सुभाष बिश्नोई फास्टेस्ट फिंगर्स खेल कर हॉट सीट पर बैठे. लेकिन वह अपने साथ 0 रुपए लेकर घर पहुंचे क्योंकि उनके 5 हजार रुपए का एक सवाल पूछा गया था, जिसका उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए गलत जवाब दिया.
![KBC 12: 5 हजार रुपए का जवाब नहीं दे पाए यूपी के सुभाष बिश्नोई, खाली हाथ की घर वापसी, क्या आप जानते हैं इसका जवाब KBC 12 Rs five thousand question that sent Subhash Bishnoi back home with empty hand amitabh bachchan KBC 12: 5 हजार रुपए का जवाब नहीं दे पाए यूपी के सुभाष बिश्नोई, खाली हाथ की घर वापसी, क्या आप जानते हैं इसका जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20143120/Amitabh-bachchan-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कौन बनेगा करोड़पति शो का 12वां सीजन बहुत ही शानदार तरीके से जारी है. अब तक आए कंटेस्टेंट्स ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. कंटेस्टेंट्स चार लाइफलाइन के साथ इस गेम अच्छे स्तर तक पहुंचता है. ज्यादातर कंटेस्टेंट कम से कम 3 लाख 20 हजार तक की राशि इन चारों लाइफलाइन की वजह से जीत जाते हैं. लेकिन कई नसीब या नॉलेज इतना भी साथ नहीं देता. शो के 19 अक्टूबर के एपिसोड में ऐसा ही कुछ हुआ.
उतर प्रदेश में गजरौला के रहने वाले सुभाष बिश्नोई फास्टेस्ट फिंगर्स खेल कर हॉट सीट पर बैठे. आपको जानकर हैरान होगी कि वह इस खेल में कुछ राशि भी जीत नहीं पाए और उन्हें गेम छोड़कर घर वापसी जाना पड़ा. इससे सब हैरान हो गए? सुभाष ने 5 हजार रुपए के सवाल का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन का विकल्प लिया और इसका जवाब गलत दिया, जिसकी वजह से वह गेम से बाहर हो गए.
ये था सवाल
सुभाष बिश्नोई से 5 हजार रुपए के लिए पूछा गया सवाल ये थाः सड़क यातायात संकेतों के संदर्भ में स्टॉप के चिन्ह का आकार कैसा होता है? इसका जवाब थाः ऑक्टागन. सुभाष ने अमिताभ बच्चन को 'ओवल' को लॉक करने के लिए कहा था. इससे स्पष्ट था कि सुभाष को जवाब काई आइडिया नहीं था. 50-50 का विकल्प चुनने के बाद भी उन्होंने गलत जवाब दिया. नियमों के मुताबिक, वह अपनी अन्य लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.
स्वरूपा देशपांडे ने जीते 1 लाख 60 हजार रुपए
सुभाष बिश्नोई के जाने के बाद एक बार फिर फास्टेस्ट फिंगर राउंड हुआ. इस राउंड में स्वरूपा देशपांडे ने जीत दर्ज की और हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने तेजी से शानदार गेम का प्रदर्शन किया और 1 लाख 60 हजार रुपए जीत का खेल को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)