Kaun Banega Crorepati 12 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट रूबी सिंह ने शानदार गेम खेलते हुए 25 लाख रुपए जीते. 50 लाख के सवाल का सही जवाब ना मालूम होते हुए रुबी सिंह ने रिस्क ना लेते हुए गेम क्विट कर दिया. 13वां प्रश्न अमिताभ बच्चन ने पूछा कि अजीम-उश-शान किस मुगल शासक के पौत्र थे, जिनके नाम पर 1704 में पटना का नाम अजीमाबाद कर दिया गया था. इसका सही जवाब औरंगजेब था. जवाब न देने पर केबीसी होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन ने प्रश्न बदला.
इसके बाद दूसरा प्रश्न पूछा, वाल्मीकि रामायण के अनुसार सुग्रीव की पत्नी का क्या नाम था, जिसे बाली ने बलपूर्वक छीन लिया था. इसका जवाब रूबी ने लाइफलाइन लेकर दिया और 25 लाख जीत लिया. बाली की पत्नी का नाम रूमा था.
14वां प्रश्न अमिताभ बच्चन ने पूछा, जिसका जवाब रूबी नहीं दे सकीं. उन्होंने गेम बीच में ही छोड़ना मुनासिब समझा. 14वां प्रश्न भारत में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था, पूछा गया. इसका सही जवाब हिकीज बंगाल गजट था, लेकिन रूबी इसका जवाब नहीं दे सकीं.
आपको बता दें कि रूबी ने शो पर बताया कि 2010 से वह और उनके पिता स्वर्गीय कामेश्वर सिंह मिलकर केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. 2017 में उनके पिता का निधन हो गया.
रूबी को अफसोस है कि केबीसी की हॉट सीट पर बैठते हुए उनके पिता नहीं देख पाएंगे. लेकिन साथ ही इस बात की खुशी है कि पिता की इच्छा को आखिरकार उन्होंने केबीसी में पहुंचकर पूरा कर दिया. रूबी को इस बात का अफसोस जरूर है कि 50 लाख के प्रश्न का जवाब नहीं दे सकी, जबकि उन्हें कहीं ना कहीं से लग रहा था कि सही जवाब हिकीज बंगाल गजट ही है.