KBC 12: पहले ही सवाल पर लाइफलाइन लेने वाले सौरभ ने तय किया 50 लाख का सफर, लेकिन कर बैठे एक गलती
उत्तर प्रदेश के बदायूं से KBC 12 में पहुंचे सौरभ कुमार साहू ने शो में 25 लाख रुपए जीत भी लिए थे लेकिन 50 लाख के सवाल का गलत जवाब देने के फेर में वह यह रकम भी हार गए.
कौन बनेगा करोड़पति 12 में सोमवार के एपिसोड में पहुंचे कंटेस्टेंट सौरभ कुमार साहु 50 लाख रुपए जीतने से चूक गए हैं. उत्तर प्रदेश के बदायूं से केबीसी में पहुंचे सौरभ ने शो में 25 लाख रुपए जीत भी लिए थे लेकिन 50 लाख के सवाल का गलत जवाब देने के फेर में वह यह रकम भी हार गए.
शो में इस तरह से हारे सौरभ को देख एक पल के लिए अमिताभ भी मायूस नज़र आए. आपको बता दें कि केबीसी 12 में पहुंचे सौरभ ने पहले ही सवाल का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया था जिसके बाद एक पल के लिए खुद अमिताभ भी हैरान हो गए थे. हालांकि, पहले ही सवाल में लाइफलाइन लेने वाले सौरभ 50 लाख के सवाल तक पहुंच जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था.
सौरभ से पूछा गया पहला सवाल कुछ इस प्रकार था:
इनमें से किस पारंपरिक खेल में गेंद का इस्तेमाल होता है? A. लट्टू B. छुपन छिपाई C. कंचा D. पिट्ठू इसका सही जवाब था- पिट्ठू
वहीं, सौरभ से पूछा गया 50 लाख का प्रश्न ये था:
भारत में एक राज्य में लगातार सबसे लंबे समय तक राज्यपाल पद पर आसीन रहने का रिकॉर्ड किनके नाम है? A. स्वराज कौशल B. एनएन वोहरा C. एम एम जैकव D. सुरजीत सिंह बरनाला इसका सही जवाब सौरभ ने D. सुरजीत सिंह बरनाला दिया। जो कि गलत जवाब था, सही जवाब C. एम एम जैकव था।
आपको बता दें कि सौरभ इस शो में अपने भाई के साथ पहुंचे थे जो दिखने में हूबहू उनकी ही तरह हैं. खुद अमिताभ ने शो के दौरान सौरभ से पूछा कि क्या वह जुड़वा हैं ? जिसके जवाब में सौरभ ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है लेकिन लोग अक्सर ऐसा सोचते हैं कि वह और उनके भाई जुड़वा हैं.