KBC 12: एपिसोड के तीसरे सवाल पर महिला ने क्विट कर दिया गेम, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब
'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरूआत हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट सबिता रेड्डी के साथ हुई. इससे पहले सबिता ने 40 हजार रूपए तक का गेम खेल लिया था.
Kaun Banega Crorepati 12: टेलीविजन के सबसे मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरूआत हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट सबिता रेड्डी के साथ हुई. इससे पहले सबिता ने 40 हजार रूपए तक का गेम खेल लिया था. जिसके बाद इस एपिसोड में उन्होंने 80 हजार के सवाल से गेम शुरू किया.
80 हजार के लिए सबिता का सवाल था- इस पर्वतारोही को पहचानिए?... इस सवाल में एक वीडियो क्लिप दिखाई गई. इस सवाल पर सबिता ने वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन इस्तेमाल की और यहां से उन्हें सही जवाब मिला इसका सही जवाब है- अरुणिमा सिन्हा
भारत के मालाबार तट के एक शहर के नाम पर किस प्रकार के एक कपड़े का नाम रखा गया है. इस सवाल पर सबिता ने अपनी आखिरी लाइफ लाइन इस्तेमाल की और एक्सपर्ट से उन्हें सही जवाब मिला, जो है- कैलिको
इसके बाद सबिता के लिए सवाल आया- किस नोबेल पुरस्कार विजेता संगठन की स्थापना 1971 में तेहर चिकित्सकों और पत्रकारों द्वारा संकटग्रस्त लोगों की सहायता और चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए की गई थी? इस सवाल पर सबिता रेड्डी ने शो क्विट कर दिया. इसके साथ ही वो 1 लाख 60 हजार रुपए लेकर घर गई थीं. इसके बाद इस सवाल का जवाब दिया- डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर
बता दें कि रीयल लाइफ में सबिता ने काफी संघर्ष किए हैं. शो में बताया गया कि सबिता ने अपने पति को खो दिया था, जिसके बाद वो अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं. सबिता ने आज भी शानदार खेल खेलते हुए अपनी सभी लाइफ लाइन्स का इस्तेमाल कर लिया.