(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KBC 12: 1करोड़ के सवाल पर कंटेस्टेंट पर छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं इस भारत के इस राज्य का नाम
सोनी टीवी का शो केबीसी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ. शो हर दिन नए कंटेस्टेंट आकर मुश्किल सवालों का जवाब देते हैं और ढेर सारी धनराशि जीतकर वापस लौटते हैं.
टीवी का सबसे चर्चित शो केबीसी 12 इन दिनों दर्शकों के दिलों की धड़कन बना हुआ. केबीसी 12 का कल यानि बुधवार का एपिसोड रोलओवर कंटेस्टेंट शिवम राजपूत के साथ शुरु हुआ. शिवम कानपुर के रहने वाले हैं. और चित्रकूट में क्लर्क का काम करते हैं. शो के दौरान शिवम ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए. शिवम ने अमिताभ को बताया कि उनका सपना क्रिकेट खेलने का था. लेकिन उनके परिवार की उस वक्त उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपना ये सपना पूरा कर पाए. फिर घर में मदद करने के लिए उन्होंने क्लर्क की जॉब करने का फैसला किया. शिवम का ज्ञान और उनके बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन भी काफी हैरान हो गए. बता दें कि अपने ज्ञान के बल पर शिवम ने गेम को बड़ी ही खूबसूरती से खेला और 50 लाख रुपए जीत लिए.
शिवम से पूछे गए थे ये सवाल-
पहला सवाल - दुकानों में आमतौर पर प्रदर्शित इस वाक्य को पूरा करें? शिवम ने बड़ी ही सरलता से इसका सही जवाब दिया - नकद दूसरा सवाल- इनमें से किसे अकसर बड़ा बाबू भी कहा जाता है?
सही जवाब दिया- हेड क्लर्क तीसरा सवाल- इनमें से कौन से आकाशीय पिंड स्वयं प्रकाश का उत्पादन करते हैं? सही जवाब दिया- तारे चौथा सवाल - इस भोजपुरी अभिनेता को पहचानिए, जिनकी आवाज इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही है? सही जवाब दिया- रवि किशन पांचवां सवाल- इनमें से कौन सा एक तार वाद्य यंत्र है? सही जवाब दिया- इकतारा छठा सवाल- सचिन तेंदुलकर के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 13,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र अन्य भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? सही जवाब दिया- राहुल द्रविड़ सातवां सवाल- रणथंभौर, सरिस्का और केवलादेव घना ये तीनों किसके नाम हैं? सही जवाब दिया- नेशनल पार्क आठवां सवाल - इस राजनेता को पहचानिए, जो राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में कार्यरत हैं? सवाल के साथ एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई थी. सही जवाब दिया- आनंद शर्मा
नौवां सवाल - खुदीराम बोस को इनमें से किस केस में दोषी ठहराए जाने पर उन्हें 1908 में फांसी की सजा दी गई थी? शिवम इस सवाल पर अटक गए और यहां उन्होंने सही दिमाग लगाते हुए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.सही जवाब दिया- मुजफ्फरपुर बम कांड
दसवां सवाल- भारत की ओर से 2021 ऑस्कर के लिए नामित होने वाली फिल्म 'जल्लीकट्टू' किस भाषा की फिल्म है? सही जवाब दिया- मलयालम ग्यारहवां सवाल - इनमें किस प्रसिद्ध संगीतज्ञ का जन्म वाराणसी में हुआ था? इस मुश्किल सवाल पर शिवम को दूसरी लाइफलाइन फ्लिप दा क्वेश्चन का इस्तेमाल करना पड़ा. लाइफ फिर सवाल का सवाल का सही जवाब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने दिया.
सही जवाब बताया- पंडित रविशंकर
लाइफलाइन के इस्तेमाल के बाद ये सवाल सामने आया - टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के पहले कप्तान कौन थे? सही जवाब दिया- वीरेंद्र सहवाग बारहवां सवाल- विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके में मई 2020 में एक केमिकल फैक्ट्री से किस गैस का रिसाव हुआ था? सही जवाब दिया- स्टाइरीन तेरहवां सवाल - उत्पादन के हिसाब से, विश्व में सबसे बड़ी रेल कोच निर्माण इकाई इनमें से कौनसी है? इस सवाल पर भी शिवम को लाइफलाइन लेनी पड़ी और उन्होंने 50-50 का इस्तेमाल किया. लाइफ लाइन सही जवाब दिया- सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई
किस प्रसिद्ध उर्दु कवि को लोग प्यार और सम्मान से 'ख़ुदा-ए-सुख़न' यानी कविता के खुदा भी कहते हैं? शिवम ने इसमें आस्क दी एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.सही जवाब दिया- मीर तक़ी मीर
पंद्रवाह सवाल - 'मेघालय' शब्द गढ़ने का श्रेय किसे दिया जाता है? इस सवाल का जवाब नहीं आने पर शिवम ने गेम को क्विट करने का मन बनाया और गेम छोड़ दिया.इसी के साथ उन्होंने 50 लाख भी जीत लिए
फिर सवाल का सही जवाब अमिताभ बच्चन ने बताया
सही जवाब बताया- शिब प्रसाद चैटर्जी ये भी पढें- कंगना को झटका: कोर्ट ने इमारत गिराने के नोटिस के खिलाफ अभिनेत्री की याचिका खारिज की Lockdown में हुए पलायन पर फिल्म बनाएंगे Madhur Bhanndarkar