अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति 12 का लेटेस्ट एपिसोड करमवीर स्पेशल एपिसोड रहा. इस एपिसोड में एक्टर सोनू सूद गेस्ट बनकर गेम खेलने आए. यह एक कर्मवीर विशेष एपिसोड था जिसमें दो प्रेरक हस्तियां हॉट सीट बैठीं. सोनू सूद ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद की. उन्हें उनके गांव या शहर तक पहुंचाया और खाने की व्यवस्था की.


शो में उनके इन कामों के बारे में बताया गया है. इसके बाद गेम की शुरुआत हुई. उन्होंने बड़ी शालीनता के साथ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने सभी लाइफलाइंस का इस्तेमाल करते हुए 11 सवालों के जवाब दिए. वह 25 लाख रुपये के लिए पूछे गए 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए.


ये था सवाल


ये था सवाल- आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार द्वारा किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर एक वार्षिक पुरस्कार दिया जाता है? इसके विकल्प थे- नेताजी सुभाष चंद्र बॉस, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाल गंगाधर तिलक. सोनू सूद और कंटेस्टेंट इसके सही जवाब को लेकर कन्फ्यूज थे. इस सवाल पर सोनू सूद ने लाइफ लाइन लेना का फैसला किया. उन्होंने प्रश्न का बदलने वाली लाइफ का इस्तेमाल किया.


ये था सही जवाब


लेकिन बिग बी उनसे इस सवाल के जवाब को अंदाजा लगाने के लिए. सोनू ने सरदार वल्लभभाई पटेल कहा. लेकिन ये गलत जवाब था. इसका सही जवाब सुभाष चंद्र बोस है. लेकिन सवाल बदलने की लाइफ लाइन इस्तेमाल करने बाद बिग बी ने दूसरा सवाल पूछा. ये सवाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ा था.


गेम के दौरान सोनू ने बिग बी को भेंट की अपनी किताब-





इस सवाल का दिया सही जवाब

ये था सवाल- 1994 में एएम ट्यूरिंग अवार्ड में किस भारतीय मूल के कंप्यूटर वैज्ञानिक विजेता थे, इसे कंप्यूटर विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है? विकल्प थे - राज रेड्डी, नरेंद्र कर्मकार, अनिल कुमार जैन और इंद्रजीत मणि. सोनू सूद इस जवाब के बारे में बहुत स्पष्ट थे और इसलिए प्रतियोगी, पेशे से एक इंजीनियर था. उन्होंने राज रेड्डी को चुना, जोकि सही जवाब था. इसके बाद सवाल नहीं पूछे जा सके क्योंकि एपिसोड का टाइम पूरा हो गया.


ये भी पढ़ें


Alia Bhatt ने अपनी डेब्यू फिल्म के गाने पर किया Ranbir Kapoor- Shahrukh Khan के साथ डांस, Video हुआ वायरल


Mirzapur एक्ट्रेस 'गोलू गुप्ता' अपने पति से हैं 8 साल बड़ी, Shweta Tripathi के ससुर के दोस्त ने उनकी उम्र को लेकर किया था ये सवाल