KBC 13: क्या Amitabh Bachchan अपनी पत्नि Jaya Bachchan से बोलते हैं झूठ? बिग बी के जवाब से आप भी रह जाएंगे दंग
KBC13: नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नीना गुप्ता बिग बी से पूछती हैं कि क्या वो जया बच्चन से झूठ बोलते हैं? इसपर अमिताभ ऐसा जवाब देते हैं कि सभी हैरान रह जाते हैं.

KBC13: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का ये फिनाले वीक चल रहा है. इस मौके पर इस पूरे हफ्ते उनके शो पर स्पेशल गेस्ट हॉट सीट पर आ रहे हैं और बिग बी के साथ मजेदार किस्से और कहानियां सुनाते हैं. गुरुवार के एपिसोड में फिल्म बधाई हो की मशहूर जोड़ी एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) और अभिनेता गजराज राव (Gajraj Rao) नजर आए, जिनके साथ शो में काफी मस्ती देखने को मिली. इसी दौरान अमिताभ बच्चन नीना गुप्ता और गजराज राव के प्रश्नों का उत्तर देते नजर आए. नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नीना गुप्ता बिग बी से पूछती हैं कि क्या वो जया बच्चन से झूठ बोलते हैं? अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपने पार्टनर से प्रतिदिन झूठ बोलते हैं.
दरअसल नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से कई प्रश्न पूछती हैं.इसमें से एक प्रश्न के उत्तर में अमिताभ बच्चन ने यह जवाब दिया है. अमिताभ बच्चन की बातें सुनकर सभी लोग हंसने लगते है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अमिताभ बच्चन से नीना गुप्ता पूछती हैं, 'किसी चीज से बचने के लिए क्या आपने कभी अपने पार्टनर से झूठ बोला है?' इसपर अमिताभ बच्चन उत्तर देने के बजाय गजराज राव से कहते है, 'पहले आप उत्तर दीजिए.'
अमिताभ बच्चन आगे कहते है, 'हमारा ऐसा है कि प्रतिदिन हमको झूठ बोलना पड़ता है.' नीना गुप्ता और गजराज राव हंसने लगते है. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 48 वर्ष पूरे हो गए हैं. दोनों को 2 बच्चे हैं. जया बच्चन अभिनेत्री के साथ-साथ नेता भी हैं.
वहीं नीना गुप्ता और गजराज राव कौन बनेगा करोड़पति 13 के गुरुवार के एपिसोड में नजर आए. चैनल ने प्रोमो भी जारी किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

