Kaun Banega Crorepati 13: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 13 एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है. दरअसल, केबीसी 13 को अपनी तीसरी करोड़पति मिल गई है. केबीसी 13 की तीसरी करोड़पति ग्वालियर की गीता सिंह बनी है. हालांकि गीता ने 7 करोड़ के सवाल पर गेम क्वीट कर दिया था.
गीता सिंह ने बिना लाइफलाइन के 1 करोड़ के सवाल का जवाब तो दे दिया लेकिन 7 करोड़ के सवाल का जवाब न दे पाई और उन्हें खेल बीच में छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये 7 करोड़ का सवाल आखिर था क्या और क्या आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे? तो चलिए आज हम आपको सवाल और उसके जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सवाल करते हुए पूछा था कि इनमें से कौन सा एक नाम अकबर के उन तीनो पोतों के नामों में से नहीं है, जिन्हे जेशुईट पादरियों को सौंपने के बाद इसे बना दिया गया था?’
बिग बी ने इस सवाल के साथ गीता के सामने जो 4 ऑप्शन रखे थे वो ये थे- डॉन फेलिपे, डॉन हरिके, डॉन कार्लोस, डॉन फ्रांसिस्को. लेकिन लाइफलाइन यूज करने के बाद भी गीता इन सवालों का जवाब न दे पाई और कंफ्यूजन होने की वजह से उन्होंने गेम को क्विट करने में ही समझदारी समझी. हालांकि गीता के गेम छोड़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही उत्तर देते हुए कहा कि इसका सही जवाब डॉन फ्रांसिस्को है.
1 करोड़ रुपये के लिए यह था सवाल
इससे पहले गीता सिंह 1 करोड़ के सवाल का शानदार जवाब दिया था. बिग बी ने गीता सिंह से 1 करोड़ रुपये के सवाल में पूछा था ‘पी के गर्ग और होमी डी मोतीवाला किस खेल स्पर्धा के ऐसे दो एथलीट है जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?’. इसके जवाब में गीता ने सही जवाब देते हुए नौकायन का नाम लिया था, जो कि बिल्कुल सही था.